spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield की इस बाइक में मिलता है ‘पावर पंच’ सड़क पर देख साइड हट जाते हैं लोग, जानें डिटेल  

Royal Enfield Himalayan: कई दशक से लाग रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के दीवाने हैं। कंपनी भी हर प्राइस कैप और सेगमेंट जैसे क्रूजर, स्ट्रीटबाइक आदि में अपने मॉडल्स ऑफर करती है। रॉयल एनफील्ड की बाइक में गोल लाइट और हैवी इंजन इसकी पहचान है। यह बाइक लंबी दूरी के सफर में आरामदायक सफर का अहसास देते हैं। आइए आपको कंपनी की कुछ हाई सेल बाइक की डिटेल बताते हैं।

Royal Enfield Interceptor 650

यह बाइक सड़क पर 23 kmpl की हाई माइलेज देती है। इसमें हाई पावर 648 cc का इंजन आता है। बाइक शुरुआती कीमत 3.59 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इसमें 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक है।

Royal Enfield Himalayan 411

इसमें 411 cc इंजन मिलता है। बाइक में 24.3 bhp की पावर निकलती है। Royal Enfield Himalayan 411 में सड़क पर 31 kmpl तक की माइलेज मिलती है। बाइक का बेस मॉडल 2.62 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

Royal Enfield Super Meteor 650

इस बाइक में 23.7 kmpl की माइलेज निकलती है। बाइक में 15.7 लीटर की फ्यूल टैंक है। इसमें 648 cc इंजन मिलता है। बाइक शुरुआती कीमत 4.22 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts