Royal Enfield Hunter 350: राॅयल एनफिल्ड के नए माॅडल हंटर 350 को कंपनी ने लाॅन्च कर दिया गया है। हंटर 350 को रॉयल एनफील्ड ने तीन वेरिएंट. रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रेबेल में पेश किया गया है। कंपनी का 350 सीसी की रेंज में ये सबसे सस्ता मॉडल है। इसकी बुकिंग की शुरूआत कंपनी 7 अगस्त से कर दी है।
349.34 सीसी का इंजन जो19.9 पीएस की पावर जेनरेट करेगा
Royal Enfield Hunter 350 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 349.34 सीसी का इंजन है जिसमें 19.9 पीएस की पावर जेनरेट होती है। इसके साथ ही इस बाइक में 27 एनएम का टार्क भी मिलता है। इस प्रकार के इंजनों का प्रयोग कंपनी Classic और उल्का जैसे मॉडल्स में करती है। हंटर 350 में में एक बहुत आकर्षक फ्यूल टैंक है और एक छोटा निकास भी है। अपने रेट्रो लुक के साथ इस बाइक में बहुत सारी खासियत है। राॅयल एनफिल्ड की सबसे सस्ती मानी जा रही बाइक की डीलरशिप भी शुरू हो गयी है।
बाइक में 6 Speed Gearbox भी होंगे
राॅयल एनफिल्ड हंटर 350 में 349 सीसी का जे-सीरीज का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 20.2 BHP की पावर के साथ 27 एनएम का टार्क जेनरेट कर सकता है। साथ ही इस बाइक में 6 Speed Gearbox भी होंगे बाइक की लंबाई की बात करें तो 2055 M.M. और चौड़ाई 800 M.M. होगी। वहीं, बाइक की ऊंचाई 1055 M.M. बताई जा रही है। इसके व्हीलबेस 1370 M.M. और वजन में करीब 160 किलो होंगे। यह एक मिड रेंज बाइक सेंगमेंट के साथ दर्शकों को अच्छी खासी पसन्द आ सकती है।
शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये
Royal Enfield Hunter 350 के लुक की बात की जाये तो ये एक अट्रेक्टिव लुक के साथ लांच की जा रही है। इसमें राउंड हेडलाइट्स, छोटे स्विंग आर्म , डिफरेंट डिजाइन का फ्यूल टैंक, सिंगल सीट सेट अप, इंसेक्ट नेट, साइड बॉक्स, बैकरेस्ट आदि फीचर्स मिलेंगें। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये है।
Also Read: घर ले आइये 3 महीने पुरानी Hero Splendor Plus Self बाइक, कीमत बहुत कम व शानदार फीचर्स