- विज्ञापन -
Home Auto कॉलेज जाने वालों की पहली पसंद है Royal Enfield की यह बाइक,...

कॉलेज जाने वालों की पहली पसंद है Royal Enfield की यह बाइक, भौकाली लुक और दमदार इंजन

हंटर में डिजिटल कंसोल दिया गया है, इसमें अलॉय व्हील और हैवी सस्पेंशन पावर मिलती है। बाइक में 349.34 cc का सॉलिड इंजन मिलता है।

Royal Enfield Hunter 350: युवाओं को ऐसे बाइक पसंद आती है, जो हाई पावर इंजन के साथ आती हो। उसका लुक्स किसी हॉलीवुड स्टाइल क्रूजर बाइक की तरह हो। बाजार में ऐसी कई बाइक हैं। इनमें से एक है Royal Enfield Hunter 350. इस बाइक में डिस्क ब्रेक और आरामदायक सीट डिजाइर मिलता है। यह बाइक बड़ी हेडलाइट और सिंपल हैंडलबार के साथ आती है।

13 लीटर का फ्यूल टैंक और हाई पावर

- विज्ञापन -

हंटर में डिजिटल कंसोल दिया गया है, इसमें अलॉय व्हील और हैवी सस्पेंशन पावर मिलती है। बाइक में 349.34 cc का सॉलिड इंजन मिलता है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और 13 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। सड़क पर यह बाइक 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क देती है। इस सॉलिड बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

36 की मिलती है माइलेज

यह बाइक शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। यह 36.2 kmpl की हाई माइलेज देती है। बाजार में इस बाइक का मुकाबला Honda Hness CB350 से है। होंडा की इस बाइक में 348.36 cc का हाई पावर इंजन मिलता है। यह बाइक 15 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है। बाइक की सीट हाइट 800 mm की है। बाइक शुरुआती कीमत 2.09 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

- विज्ञापन -
Exit mobile version