- विज्ञापन -
Home Auto Royal Enfield की नई बाइक, 17 इंच के टायर और 450 सीसी...

Royal Enfield की नई बाइक, 17 इंच के टायर और 450 सीसी का धाकड़ इंजन

Royal Enfield Hunter 450 का डिजाइन मौजूदा हंटर 350 की तुलना में थोड़ा अलग हो सकता है। इसे ऑन रोड और ऑफ रोड के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा।

Royal Enfield Hunter 450: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के लोग दीवाने हैं, इसी सेगमेंट में कंपनी अपनी नई बाइक लेकर आई है। यह बाइक हंटर 350 का नया वर्जन है, जिसमें इंजन पावर को बढ़ाया गया है। बाइक को फुल रेंजर लुक दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह धाकड़ बाइक जुलाई 2024 में लॉन्च होगी।

40 bhp  की पावर देगी यह तगड़ी बाइक

- विज्ञापन -

इसमें डिस्क ब्रेक के साथ अट्रैक्टिव शेप का फ्यूल टैंक मिलेगा। नई हंटर 450cc को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस नई हंटर में अब 450cc का ताकतवर इंजन मिलेगा। Hunter 450cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है जो 40 bhp  की पावर देगा और इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। बाइक का वजन 180 से लेकर 190kg तक जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

TFT कलरफुल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एडवांस फीचर्स

नई हंटर 450cc  का डिजाइन मौजूदा हंटर 350 की तुलना में थोड़ा अलग हो सकता है। इसे ऑन रोड और ऑफ रोड के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा। इसके अलावा इसमें TFT कलरफुल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल सकता है। बाइक में एयर क्लीनर पेपर एलीमेंट, असिस्ट क्लच और सेमी-डिजिटल ट्रिपल नैविगेशन सिस्टम जैस कई अच्छे फीचर्स मिल सकते हैं। सेफ्टी के लिए बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लेकर ड्यूल डिस्क ब्रेक की सुविधा मिल सकती है। बाइक में 17 इंच के व्हील्स मिल सकते हैं। इस नए मॉडल की कीमत करीब 2.60 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

- विज्ञापन -
Exit mobile version