spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield Hunter: लॉंच से पहले ही Royal Enfiled के MD ने बैंकॉक से चलाया Hunter, बड़ी Bajaj और Honda की मुश्किलें

Royal Enfield Hunter 350:  रोयल एनफील्ड की ये बाइक इस रविवार को लॉन्च होने जा रही है और ये अब तक की सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड बाइक हो सकती है। वहीं शुक्रवार को Bullet 350 को भी कम कीमत पर लॉन्च होने की संभावना बरकरार है। आपको ये भी बता दें कि इस Bullet को कंपनी के J-प्लेटफ़ॉर्म पर ही तैयार किया गया है। कंपनी की आगामी मोटरसाइकिल्स में शानदार फीचर्स के साथ साथ दमदार इंजन भी दिया गया है। आज हमारी इस खबर में आपको Hunter 350 की पहली लुक दिखाएंगे, जिसे रॉयल एनफील्ड के एमडी सिद्धार्थ लाल ने बैंकॉक में एक Video को जारी करके साझा किया है।

गौरतलब है कि Royal Enfield इस वीकेंड में अपनी दोनो दमदार बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। रॉयल एनफील्ड और आयशर मोटर्स लिमिटेड के एमडी सिद्धार्थ लाल ने लॉन्च से पहले बैंकॉक में Hunter 350 की एक फोटो को पोस्ट किया है। तो चलिए बात करते है कि आने वाली इस रोयल एनफील्ड़ में की लुक के साथ साथ सभी आधुनिक फीचर्स की जो बेहद दमदार और शानदार है। आने वाली ये रोयल एनफील्ड की लुक बेहद ही शानदार और दिल को लुभानें वाली है, इसकी कीमत की भी बात करें तो ये बाइक 1.5 से लेकर 1.7 लाख के बीच हो सकती है।

Royal Enfield Hunter 350: Features

आने वाली Royal Enfield की इस Hunter 350 में 349cc का पॉवरफुल इंजन लगा हुआ है जो 20.2 hp और 27 Nm का टार्क बनाने में सक्षम है। इस बाइक में डबल-क्रैडल फ्रेम भी दिए गए है। सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बेहतर बेहतर स्विचगियर, इलेक्ट्रिक स्टार्टर और ट्रिपर नेविगेशन पॉड सभी शानदार फीचर्स इसमें शामिल है।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के वेरिएंट्स की बात करें तो इस मोटरसाइकल को हंटर रेट्रो , हंटर मेट्रो और हंटर मेट्रो रेबेल जैसे वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है।

Also Read : Jawa VS Honda Hness CB 350 : 2 लाख की रेंज में कौन है हर मामले में ज्यादा बेहतर Cruiser बाइक, जानें सबकुछ

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts