spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield की यह बाइक है रॉयल लोगों की पसंद, पहाड़, पानी या रेत हर जगह दौड़ेगी सरपट

Royal Enfield Interceptor 650: रॉयल एनफील्ड की बाइक बाजार में अलग ही दमखम रखती हैं। कंपनी की बाइक्स में कम्फर्ट राइड के साथ हाई पावर इंजन मिलता है। बाइक का लुक नेक्स्ट लेवल होने के साथ इसमें हाई माइलेज मिलती है। आज हम आपको कंपनी की ऐसी ही एक बाइक Royal Enfield Interceptor 650 के बारे में बताएंगे। यह हाई इंजन बाइक है, जिसे खास लॉन्ग रूट और राइडिंग के शौकीनें के लिए डिजइन किया गया है।

बाइक में डुअल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है

इस बाइक में डुअल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। जिससे तेज स्पीड में इसे रोकना आसान है। अचानक रोकने के दौरान यह रुकने का अधिक समय देती है। इस हैवी बाइक में एयर कूल्ड मोटर है, जो बाइक को चलने के लिए एडिशन पावर देती है। यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। Royal Enfield Interceptor 650 में चार वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं।

Royal Enfield Interceptor 650 क्रूजर बाइक है

Royal Enfield Interceptor 650 में 648cc का इंजन है। इसमें हाई पावर जनरेट होती है, जिससे यह बाइक भारी वजन लेकर आसानी से चल सकती है। यह बाजार में KTM 390 Duke को टक्कर देती है। बाइक में LED हेडलाइट दी गई हैं। इस बाइक का धाकड़ इंजन 47.4 PS की पावर निकाल देता है। बाइक का बेस मॉडल 3.59 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। Royal Enfield Interceptor 650 क्रूजर बाइक है

ये भी पढ़ें आ गई Hero की नई बाइक ‘Mavrick’ Royal Enfield की हुई नींद हराम, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें Royal Enfield के दीवानों की पहली पसंद हैं ये बाइक्स, माइलेज और लुक्स दमदार

ये भी पढ़ें Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts