spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield की इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक, 349 cc का हाई पावर इंजन

Royal Enfield Meteor 350 : रॉयल एनफील्ड की बाइक सभी को पंसद आती है। घर का बच्चा हो या बुजुर्ग एक बार कंपनी की मोटरसाइकिल खरीदने का सपना रखते हैं। अब आप इस सपने को पूरा कर सकते हैं। Royal Enfield Meteor 350 सस्ते दामों पर मिल रही है। इस बाइक में डिस्क ब्रेक की एडिशन सेफ्टी मिलती है। इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर ऑफर किए जाते हैं

Royal Enfield Meteor 350 में गोल लाइट

Royal Enfield Meteor 350 में 349 cc का हाई पावर इंजन मिलता है। बाइक को आप ईएमआई पर खरीद सकते हैं। इसमें 10000 रुपये डाउन पेमेंट देकर आप 12000 प्रतिमाह की किस्त बनवा सकते हैं। डाउन पेमेंट और किस्त में आप अपने बजट के अनुसार बदलाव कर सकते हैं। बाइक गोल लाइट और रियर सीट पर हाई कम्फर्ट के साथ आती है।

Royal Enfield Meteor 350 में 32.6 kmpl की हाई माइलेज

यह सुपर कूल बाइक सड़क पर 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क देती है। बाइक में में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है Royal Enfield Meteor 350 शुरुआती कीमत 2.05 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। यह बाइक 32.6 kmpl की हाई माइलेज जनरेट होती है, इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो राइडर को दोनों टायरों पर कंट्रोल देता है। Royal Enfield Meteor 350 का टॉप मॉडल 2.60 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है।

Royal Enfield Meteor 350

इसमें 191 kg का वजन है

जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस

15 लीटर का फ्यूल टैंक

765 mm की सीट हाइट

7 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।

आगे टेलिस्कोपिक फ्रोक सस्पेंशन

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts