spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

छा गई Royal Enfield की यह बाइक, पहाड़ पर जाने के लिए जमकर खरीद रहे लोग

Royal Enfield bikes: रॉयल एनफील्ड नाम आते ही हमारे जहन में मोटरसाइकिल की डुक-डुक की आवाज और उसकी दमदार बॉडी ध्यान आती है। कंपनी वैसे तो अलग-अलग सेगमेंट में कई बाइक्स ऑफर करती है। इसकी एक धाकड़ बाइक है Royal Enfield Meteor 350. इस बाइक में15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक 349 cc के इंजन के साथ आती है।

बाइक के आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक

Royal Enfield Meteor 350 शुरुआती कीमत 2.05 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक में जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जिससे इसे खराब सड़क पर चलाना आसान है। यह क्रूजर बाइक खास है, जिसें लॉन्ग रूट पर आरामदायक सफर मिलता है। यह बाइक 32.6 kmpl की हाई माइलेज जनरेट होती है, बाइक के आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक मिलती है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है

इसमें 765 mm की सीट हाइट मिलती है और बाइक में अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर ऑफर किए जाते हैं। बाइक में अट्रैक्टिव 7 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो राइडर को दोनों टायरों पर कंट्रोल देता है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts