spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

पहाड़ों पर घूमने जानें के लिए बेस्ट हैं Royal Enfield की ये बाइक्स, दमदार इंजन और एडवांस सेफ्टी फीचर्स

Royal Enfield bikes: गर्मियों में लोग सोलो ट्रिप पर बाइक से लदाद्य, मनाली आदि पहाड़ों पर घूमने जाते हैं। पहाड़ों के लिए Royal Enfield जैसे दमदार बाइक चाहिए। सिटी में ये किराए पर भी मिलती हैं। इनमें दमदार हाई पावर इंजन होता है, जो ऊंचाई पर हाई पिकपट जनरेट करता है। यह बाइक डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम की सेफ्टी के साथ आती हैं। आइए आपका कंपनी की ऐसी ही कुछ बाइक्स के बारे में बताते हैं।

Royal Enfield Meteor 350 में 15 लीटर का फ्यूल टैंक

बाइक में में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। यह बाइक 32.6 kmpl की हाई माइलेज जनरेट होती है, बाइक के आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक मिलती है। बाइक में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक 349 cc के इंजन के साथ आती है। बाइक के आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक मिलता है। Royal Enfield Meteor 350 शुरुआती कीमत 2.05 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक में जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Royal Enfield Bullet 350 में 349cc का इंजन

बाइक में 110 kmph की टॉप स्पीड यह बाइक मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है। Bullet 350 शुरुआती कीमत 1.98 लाख ऑन रोड पर मिलती है। यह बाइक सड़क पर 20.2 bhp की पावर पर 6100 rpm और 27 Nm के पीक टॉर्क पर 4000 rpm जनरेट करता है। यह धाकड़ बाइक 13 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है। Royal Enfield Bullet 350 में 349cc का इंजन है,  इसमें फ्रंट में टेलिस्टकोपिक फ्रोक और रियर में डुअल शॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, यह बाइक 35 kmpl की माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts