spot_img
Tuesday, April 16, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield New Bike: रॉयल एनफील्ड का बड़ा धमाका, लॉन्च की दो धांसू बाइक, 650 सीसी इंजन के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Royal Enfield 650 Twin: रॉयल एनफील्ड का दबदबा भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी है। रॉयल एनफील्ड भारत के अलावा यूरोपियन बाजार और अमेरिका में अपने कुछ मॉडल्स की बिक्री करती है। कंपनी ने हाल ही में अपनी दो बाइक इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को नए अवतार लॉन्च किया है। आपको बता दें, रॉयल एनफील्ड ने इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 ऑल ब्लैक एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इनके लुक में बदलाव के साथ कुछ ऐसे फीचर्स भी जोड़े हैं, जो पहले बाइक में नहीं मिलते थे। 

क्या हैं नए फीचर्स

रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक में कंपनी ने बिलकुल नए एलईडी हेडलैम्स दिए हैं। वहीं, कंपनी की सुपर मीटियॉर के बाद यह एक ऐसी बाइक होगी, जिसमें इस तरह की लाइटिंग दी गई है। इसके अलावा कंपनी ने इन बाइक में नए रोटरी स्विच भी दिए है, जो कंपनी ने इससे पहले Meteor 350, Hunter 350 और Super Meteor 650 में दिए हैं। रॉयल एनफील्ड की दोनों बाइक में कंपनी ने USB पोर्ट की सुविधा भी दी है। 

डिजाइन और लुक 

कंपनी ने इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को ऑल-ब्लैक कलर में पेश किया है, जिसके ट्विन एग्जॉस्ट और इंजन जैसे कॉम्पोनेंट को भी ब्लैक कलर में बनाया गया है। इसके अलावा दोनों बाइक में अलॉय व्हील्स भी दिए हैं। हालांकि नए एडिशन में कंपनी ने टायर पहले वाले ही दिए हैं। आगे की ओर 100/90-18 इंच और रियर में 130/70-18 इंच टायर दिए हैं। इसके साथ ही डुअल चैनल एबीएस के साथ 320 मिमी फ्रंट डिस्क और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिए gye हैं। 

इंजन और पावर

आपको बता दें, ब्लैक एडिशन इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में कंपनी ने  648cc ट्विन-पैरेलल इंजन दिया है, जो 7,250rpm पर 47BHP और 5,250rpm पर 52Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अभी कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को केवल यूरोपिय बाजार में ही लॉन्च किया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts