- विज्ञापन -
Home Auto Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड जल्द पेश करेगी 750 सीसी स्पेस बाइक, देखते...

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड जल्द पेश करेगी 750 सीसी स्पेस बाइक, देखते ही हो जाएंगे दिवाने, जानें क्या मिलेगा इसमें खास

Royal Enfield 750cc Bobber Motorcycle: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की भारतीय बाजार में कई शानदार बाइक उपलब्ध है और ग्राहकों के बीच ये बाइक्स खूब पॉपुलर है। रॉयल एनफील्ड वर्तमान समय में कई नई बाइक्स पर काम कर रही है। कंपनी इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और नई सुपर मेटियोर पेश करने के बाद अब 750 सीसी स्पेस में भी 2025 तक एंट्री करने के तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी 750cc Bobber Motorcycle पर काम कर रही है, जिसे रॉयल एनफील्ड  नए प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार करेगी और R2G कोडनेम होगा।

750cc बॉबर बाइक

रॉयल एनफील्ड का नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड 750cc बॉबर पहला मॉडल होगा, जिसे कंपनी भारत के अलावा  उत्तरी अमेरिका, यूरोप और यूके से मिले फीडबैक के आधार पर तैयार कर रही है। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक को तैयार करने का काम ब्रिटेन के लीसेस्टर में रॉयल एनफील्ड के टेक्नोलॉजी सेंटर में शुरू किया है। आपको बता दें, 750cc बॉबर बाइक रॉयल एनफील्ड के लाइन-अप में सबसे प्रमुख और महंगा मॉडल होगा।

कंपनी को मिलेगी कड़ी प्रतिस्पर्धा

रॉयल एनफील्ड की बहुत जल्द भारतीय बाजार में मौजूद कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है, क्योंकि हार्ले और ट्रायम्फ भी एंट्री-लेवल मिडसाइज बाइक सेगमेंट में कदम रखने वाली है। हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर हार्ले डेविडसन ने नई एक्स 440 रेट्रो बाइक लॉन्च की है, तो बजाज और ट्रायम्फ ने भी साझेदारी में मिलकर दो नई बाइक्स तैयार की है, जो स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स है।

मिड साइज सेगमेंट पर है फोकस 

रॉयल एनफील्ड इन दिनों 350cc से 750cc तक मिड साइज सेगमेंट पर फोकस कर रही है। मौजूदा समय में रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में 350cc से 650cc तक की बाइक्स की बिक्री कर रही है। अब कंपनी का नया 750cc पावरट्रेन ट्विन-सिलेंडर 650cc इंजन का ज्यादा क्षमता वाला होगा। ज्यादा क्षमता वाली मोटरसाइकिल मौजूदा 350cc बाइक ग्राहकों को और ज्यादा पावरफुल बाइक में अपग्रेड करने के ऑप्शन देगी। कंपनी की बाइक्स को यूरोप सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ग्राहकों का शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है।
- विज्ञापन -
Exit mobile version