spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड बहुत जल्द पेश करेगी इन दो बाइक्स में ट्रिपर नेविगेशन पॉड फीचर, जानें क्या है पूरी खबर

Royal Enfield: भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड एक पॉपुलर ब्रांड है और कंपनी की कई बाइक बाजार में ग्राहकों का दिल जीत रही है। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) बाइक को ग्राहक स्टेटस के रूप में भी अपने पास रखना पसंद करते हैं। कंपनी ने हाल ही में अपने कॉन्टिनेंटल जीटी (Continental GT 650) और इंटरसेप्टर (Interceptor 650) 650 मॉडल में कई नए इंप्रूवमेंट किए थे। रॉयल एनफील्ड इन दोनों बाइक में नए अपडेट के साथ ट्रिपर नेविगेशन पॉड को भी बहुत जल्द जोड़ने वाली है।

कई बाइक में कर चुकी है बदलाव

रॉयल एनफील्ड ने पहले भी कई बार कॉन्टिनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर 650 में मिलने वाले फीचर्स अपडेट किए हैं। इसके साथ ही कॉन्टिनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर 650 में कई बदलाव भी किए हैं, जिसमें अलॉय व्हील्स को जोड़ना सबसे महत्वपूर्ण अपडेट है। वहीं, अब कंपनी की दोनों बाइक अपडेटेड वेरिएंट में बिल्कुल नए 18 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर से लैस होगी और एक एलईडी हेडलाइट यूनिट अब 650 ट्विन्स में फिट की गई है। इसके अलावा यूएसबी फोन चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी मिलेंगी।

बदला गया राइडिंग एक्सपीरिएंस

रॉयल एनफील्ड ने बाइक को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए पेंट ऑप्शन भी बदला दिया है, जिसमें इंटरसेप्टर 650 के चार नए कलर ऑप्शन-बार्सिलोना ब्लू, ब्लैक पर्ल, ब्लैक रे और कैली ग्रीन कलर शामिल है। वहीं, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में स्लिपस्ट्रीम ब्लू और एपेक्स ग्रे कलर मिलेंगे। इसके अलावा दोनों बाइक को पहले से अधिक आरामदायक बनाने के लिए सीट के डिजाइन को भी बदला गया है। रॉयल एनफील्ड का कहना है कि अब चालक के लिए सीट ज्यादा कम्फर्टेबल और गद्दीदार है, जिससे बाइक चलाते समय चालक को आराम मिलेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts