spot_img
Friday, March 29, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield: टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई रॉयल एनफील्ड की नई बाइक, 650 सीसी इंजन के साथ मिलेगा रेट्रो-स्टाइल, जानें पूरी डिटेल्स

Royal Enfield New Bike: रॉयल एनफील्ड बाइक भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जाता है और इन दिनों कंपनी कई नई बाइक पर काम कर रही है। भारतीय सड़कों पर कंपनी अपनी नई बाइक शॉटगन 650, एक नई फेयर्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और एक नई 650 सीसी स्क्रैम्बलर बाइक की टेस्टिंग कर रही है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड की एक और नई बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड की नई बाइक 650 सीसी स्क्रैम्बलर (Royal Enfield 650cc Scrambler) इंटरसेप्टर 650 पर बेस्ड होगी और कंपनी ने ‘इंटरसेप्टर बियर 650’ नेमटैग के लिए एक ट्रेडमार्क आवेदन भी दायर किया है।

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक के बारे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपकमिंग 650 सीसी स्क्रैंबलर को नया इंटरसेप्टर बियर 650 नेमटैग दे सकती है। स्पाई शॉट में ये बाइक इंटरसेप्टर INT 650 के जैसी दिखती है और इसमें कुछ नए डिजाइन भी दिए गए हैं, जो कंपनी की अपकमिंग हिमालयन 450 में मिलते हैं। इस बाइक में रेट्रो-स्टाइल वाला गोल आकार का हेडलैंप, रियर व्यू मिरर, टेल-लाइट और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें :-भारत में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू की नई एसयूवी, मिलेगा 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, जानें कीमत और फीचर्स

मेट्योर 650 से है इंस्पायर्ड

रॉयल एनफील्ड की नई बाइक इंटरसेप्टर बियर 650 स्क्रैम्बलर में टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक मिलेगा। स्पाई शॉट के अनुसार इस बाइक की एलईडी हेडलाइट यूनिट सुपर मेट्योर 650 के जैसे दिखती है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे मेट्योर के साथ साझा कर सकती है और इसमें एक छोटी फ्लाईस्क्रीन और एक हेडलाइट ग्रिल मिल सकता है।

650 सीसी इंजन

नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैंबलर में 648cc, एयर-/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन मिलेगा, जो 47bhp की पावर और 52Nm की पीक टॉर्क पैदा करेगा। यह इंजन टू-इन-वन एग्जॉस्ट सेटअप के साथ आएगा और इसमें एक इनवर्टेड फ्रंट फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड रूप में दोहरे चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts