spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield की इस एडवेंचर बाइक में 29 की माइलेज, 15 लीटर का फ्यूल टैंक, जानें कीमत

Royal Enfield Scram 411: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का जवाब नहीं। यह बाइक्स हाई पावरट्रेन और सुपर स्टाइलिश लुक के साथ आती हैं। बाजार में कंपनी की ऐसी ही एक धाकड़ बाइक है Royal Enfield Scram 411 . इस बाइक की यह खासियत है कि यह रेत, पानी और पहाड़ों पर हाई परफॉमेंस देती है। कंपनी की यह एडवेंचर बाइक है। जानकारी के अनुसार इस बाइक में पावरफुल 411cc का BS6 इंजन मिलता है। इसमें अलॉय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें

इसमें 29.6 kmpl की माइलेज निकलती है

Royal Enfield Scram 411 में 32 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है, जिससे यह लॉन्ग रूट पर तेज स्पीड देती है। इसमें 29.6 kmpl की माइलेज निकलती है। यह बाइक शुरुआती कीमत 2.51 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इसमें 24.3 bhp की पावर मिलती है। बाइक में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह सिस्टम सेंसर से चलता है, जब कभी बाइक तेज स्पीड में होती है तो अचानक ब्रेक लगाने पर यह ऑटो रूप से काम करने लगता है और दोनों पहियों को कंट्रोल करने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें

बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक में 185 kg का वजन आता है। बाइक में तीन अलग-अलग वेरिएंट आते हैं। Royal Enfield Scram 411 में गोल हेडलाइट मिलती है, इसमें आगे सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। बाइक में ओडोमीटर के साथ आरामदायक सीट मिलती है। बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts