spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield की यह बाइक पहाड़ों पर घूमने जाने के लिए बेस्ट, मिलता है 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक, जानें इंजन पावर

Royal Enfield Scram 411: लोग लद्दाख, spiti valley तक बाइक पर टूर करते हैं। रॉयल एनफील्ड की एक बाइक है जो पहाड़ों पर जाने के लिए बेस्ट है। हम बात कर रहे हैं Royal Enfield Scram 411 की। इसमें डिस्क ब्रेक के साथ 411cc का दमदार इंजन मिलता है। बाइक में लॉन्ग रूट के लिए 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में गोल हेडलाइट के साथ एलईडी बल्ब मितले हैं, जो हेलोजन से ज्यादा रोशनी देते हैं।

बाइक में अप साइड एग्जॉस्ट दिया गया है

दिखने में मस्कुलर इस बाइक का वजन में 185 kg है। यह हाई एंड बाइक है, जो ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर राइडर को स्मूथ राइड देती है। Royal Enfield Scram 411 में कंपनी 29.6 kmpl की हाई माइलेज निकलने का दावा करती है। कंपनी इसमें तीन अलग-अलग वेरिएंट ऑफर कर रही है। यह बाइक चलते हुए 24.3 bhp की पावर जनरेट करती है। बाइक में अप साइड एग्जॉस्ट दिया गया है, जिससे इसे चलाने में आसानी होती है।

Royal Enfield Scram 411 में सात अट्रैक्टिव कलर  मिलते हैं

Royal Enfield Scram 411 में सात अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 32 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का बेस मॉडल 2.05 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।  Yezdi Scrambler और Yezdi Adventure इससे कम्पटीशन करती हैं। बाइक में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह सिस्टम हादसे से बचाता है। बाइक में फ्रंट टायर का साइज 19 इंच है, वहीं, इसके रियर में 17 इंच का टायर साइज मिलता है।

बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

बाइक में सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिससे यह दिखने में शानदार लुक देती है। बाइक में स्पोक व्हील दिए गए हैं, जो जल्दी से जंग नहीं पकड़ते और इन्हें रिपेयर करवाना आसान है। बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इस रेट्रो लुक बाइक की सीट हाइट 795 mm की है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts