Royal Enfield Scram 411 VS Suzuki V-Strom SX: लोग पहाड़ों पर बाइक में ट्रिप करने जाते हैं। रॉयल एनफील्ड की एक एडवेंचर बाइक है Royal Enfield Scram 411. वहीं, बाजार में इस बाइक का मुकाबला Suzuki V-Strom SX से होता है। इन दोनों में से कौन सी बाइक सस्ती है। किसमें लंबे सफर में राइडर को थकान नहीं होती। आइए आपको इन दोनों का कंपैरिजन बताते हैं।
Royal Enfield Scram 411
यह लॉन्ग रूट बाइक है, इसमें 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। जिससे इस बाइक पर लंबे सफर में आसानी से जा सकते हैं। बाइक में 411cc पावरफुल इंजन मिलता है। इसके फ्रंट और रियर दोनों टायरों में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Royal Enfield Scram 411 में सड़क पर दो सवारी के लोड के साथ भी 29.6 kmpl की माइलेज आसान से निकल जाती है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की एडिशन सिक्योरिटी मिलती है। बाइक का कुल 185 kg का है। इसमें सात कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह बाइक 24.3 bhp की हाई पावर जनरेट करती है। बाइक में 32 Nm का टॉर्क और हैवी सस्पेंशन दिया गया है। बाइक शुरुआती कीमत 2.51 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए
Suzuki V-Strom SX
इस बाइक में एक वेरिएंट आता है और यंगस्टर्स के लिए तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। बाइक बाजार में शुरुआती कीमत 2.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक में 249 cc का जबरदस्त इंजन मिलता है। बाइक में 26.5 PS की पावर है। यह हाई स्पीड बाइक है, इसमें 22.2 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस बाइक के आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक का वजन 167 kg है, इसे चलाना आसान है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए