spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

अब मम्मी की चिंता खत्म, लद्दाख जाने के लिए सुपर सेफ है Royal Enfield की यह बाइक

Royal Enfield Scram 411: हमें खराब रास्तों के लिए हाई पावर बाइक चाहिए। बाइक में हैवी सस्पेंशन होने चाहिए जो उबड़-खाबड़ रास्तों पर आरामदायक सफर दें। ऐसी ही एक बाइक है Royal Enfield Scram 411. इस बाइक में जबरदस्त 411cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 29.6 kmpl की हाई माइलेज जनरेट करता है।

सात कलर ऑप्शन

Royal Enfield Scram 411 में 32 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है।  यह बाइक शुरुआती कीमत 2.06 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है।  बाइक में 24.3 bhp की पावर जनरेट होती है। बाइक में कुल 185 kg का वजन है। इसमें तीन वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन आते हैं। इसमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह हाई स्पीड बाइक है

15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में आगे 19 इंच के टायर और रियर में 17 इंच के टायर दिए गए हैं, जो सड़क पर राइडर की अधिक पकड़ देते हैं। इसके अलावा बाइक में स्पोक व्हील हैं, जिससे गड्ढों और टूटे रास्तों में चलने पर व्हील के रिम में दरार नहीं आती और वह मुड़ते नहीं हैं। यह लॉन्ग रूट बाइक है, इसमें 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

Yezdi Scrambler से कंपटीशन

यह पूरी तरह डिजिटल बाइक है, इसमें नए जमाने का स्मार्ट स्पीडोमीटर दिया गया है। बाइक में सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो इसे धांसू लुक देता है। Royal Enfield Scram 411 का कंपटीशन Yezdi Scrambler और Yezdi Adventure से है। इसमें दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जो राइडर की सेफ्टी को सुनिश्चित करते हैं। बाइक में फ्यूल लेवल इंडिकेटर और बड़ी हेडलाइट मिलती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts