- विज्ञापन -
Home Auto Royal Enfield की Scram 411 या Himalayan 450? किसे खरीदने से होगा...

Royal Enfield की Scram 411 या Himalayan 450? किसे खरीदने से होगा फायदा, यहां पढ़ें डिटेल

Royal Enfield Himalayan 450 में 17 लीटर की फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे यह लॉन्ग रूट बाइक बनती है। इसे आप पहाड़ों में सोलो ट्रिप के लिए ले जा सकते हैं।

Royal Enfield Scram 411, Royal Enfield Himalayan 450, Royal Enfield bikes
Royal Enfield

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड की बाइक्स लोग आंख बंद करके लेते हैं। ऐसी ही कंपनी की दो बाइक हैं, जिनमें 450 सीसी का इंजन मिलता है। यह बाइक्स हाई पावर के साथ तेज स्पीड देती हैं, इनमें धाकड़ लुक्स भी मिलता है। बाइक में डिस्क ब्रेक ऑफर किए जा रहे हैं। आइए आपको एक-एक कर इन दोनों बाइक्स के बारे में बताते हैं।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Royal Enfield Scram 411

इस बाइक में स्टाइल के साथ हाई माइलेज मिलती है। यह बाइक 29.6 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में 185 kg का वजन है। मिलती है। इसमें हाई पावर जानदार 411cc का BS6 इंजन मिलता है। यह बाइक 24.3 bhp की पावर देती है। बाइक में 32 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। बाइक शुरुआती कीमत 2.51 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। बाइक में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जिससे दोनों टायर राइडर के फुल कंट्रोल में रहता है। यह बाइक 19 इंच के टायर के साथ आतीह । इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Royal Enfield Himalayan 450

बाइक में 17 लीटर की फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे यह लॉन्ग रूट बाइक बनती है। इसे आप पहाड़ों में सोलो ट्रिप के लिए ले जा सकते हैं। बाइक में 452 cc का हाई पावर इंजन मिलता है, जो इसे सॉलिड बाइक बनता है। यह जानदार इंजन खराब रास्तों पर इसे चलने के लिए पावर देता है। बाइक की कीमत 3.41 लाख रुपये एक्स शोरूम है। यह हाई एंड बाइक हैवी सस्पेंशन पावर के साथ आती है। इसमें 4 वेरिएंट अवेलेबल हैं। बाइक में 39.47 bhp की पावर मिलती है। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और डिस्क ब्रेक के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

- विज्ञापन -
Exit mobile version