- विज्ञापन -
Home Auto सिटी में ऑफिस जाना हो या पहाड़ों पर Solo ट्रिप Royal Enfield...

सिटी में ऑफिस जाना हो या पहाड़ों पर Solo ट्रिप Royal Enfield की यह बाइक है बेस्ट, जानें फुल डिटेल

Royal Enfield Scram 411 शुरुआती कीमत 2.51 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें अधिक कंट्रोल और सड़क हादसे से बचाने के लिए एंटी लॉक  ब्रेकिंग सिस्टम लगा हुआ मिलता है।

Royal Enfield Scram 411
Royal Enfield Scram 411

Royal Enfield Scram 411: रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों का बाजार में क्रेज है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कंपनी की एक धाकड़ बाइक ऐसी है जिसे आप रोजाना ऑफिस जाने से लेकर वीकेंड या छुट्टियों में ट्रिप करने के लिए पहाड़ों पर भी लेकर जा सकते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं। कंपनी की सबसे धांसू एडवेंचर Royal Enfield Scram 411 की। इस बाइक में दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जिससे मेट्रो सिटी में सेफ्टी मिलती है, वहीं, इससे पहाड़ों या ऊंचाईयों पर फिसलने वाले रास्तों पर एक्ट्रा ग्रिप का अहसास होती है।

15 लीटर का फ्यूल टैंक और हैवी सस्पेंशन पावर

- विज्ञापन -

Royal Enfield Scram 411 में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जिससे लंबे सफर में परेशानी नहीं होती है। यह बाइक 411cc के इंजन के साथ आती है। इसमें 29.6 kmpl की माइलेज निकलती है। बाइक का कुल 185 kg का है। यह बाइक 24.3 bhp की हाई पावर जनरेट करती है। बाइक में 32 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। इसमें यंगस्टर्स के लिए सात कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें आरामदायक सीट के साथ टूटी सड़कों से बचाने के लिए हैवी सस्पेंशन दिए गए हैं।

Royal Enfield Scram 411 में एंटी लॉक  ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

Royal Enfield Scram 411 शुरुआती कीमत 2.51 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें अधिक कंट्रोल और सड़क हादसे से बचाने के लिए एंटी लॉक  ब्रेकिंग सिस्टम लगा हुआ मिलता है। बाइक में गोल हेडलाइट हैं जो इसे क्लासिक ओल्ड स्कूल लुक देती है। बाइक में सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें 19 इंच के टायर साइज मिलते हैं। बाइक की एडजस्टेबल 795 mm की सीट हाइट है। बाइक में कम्फर्टेबल हैंडलबार मिलता है।

ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

- विज्ञापन -
Exit mobile version