Royal Enfield Scram 411: क्या आपको ऐसा लगता है कि रॉयल एनफील्ड की बाइक हाई माइलेज नहीं देती? क्या आप ऐसा समझते हैं कि रॉयल एनफील्ड की बाइक चलाने में भारी होती। यह दोनों ही बात गलत हैं। कंपनी की एक शानदार एडवेंचर बाइक है Royal Enfield Scram 411. इस बाइक में 29.6 kmpl की हाई माइलेज मिलती है। बाइक में अलॉय व्हील का ऑप्शन मिलता है। बाइक में सिंगल सीट मिलती है।
यह धांसू बाइक 32 Nm का टॉर्क जनरेट करती है
यह धांसू बाइक 32 Nm का टॉर्क जनरेट करती है, जिससे इसे हाई स्पीड मिलती है। यह बाइक पहाड़ों पर सिटी की समतल सड़कों पर और पानी में भी चलने के लिए बेस्ट है। यह बाइक 24.3 bhp की पावर देती है। Royal Enfield Scram 411 शुरुआती कीमत 2.51 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक में सात अलग-अलग कलर ऑप्शन आते हैं। बाइक में गोल लाइट मिलती है। इस बाइक में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: बाइक लवर्स को Royal Enfield की इस बाइक का है इंतजार, फीचर्स ऐसे की Ducati भी जाए शरमा
बाइक में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है
बाइक में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। सेंसर से चलने वाला यह सिस्टम तेज स्पीड में बाइक को कंट्रोल करता है। बाइक में कुल 185 kg का वजन है। इसे सड़क पर चलाने में दिक्कत नहीं होती है। Royal Enfield Scram 411 में 411cc का पावरफुल इंजन मिलता है। इस न्यू जनरेशन बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें फ्रंट में 19 इंच का टायर साइज मिलता है। बाइक में सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: बाइक लवर्स को Royal Enfield की इस बाइक का है इंतजार, फीचर्स ऐसे की Ducati भी जाए शरमा