spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield अब इससे आगे क्या? धाकड़ बाइक की रिकॉर्ड बुकिंग, लोग लंबे वेटिंग पीरियड के लिए भी तैयार

Royal Enfield Shotgun: रॉयल एनफील्ड का नाम बिकता है। कंपनी की हर प्राइस कैप में बाइक हैं, अलग-अलग इंजन पावर और सेंगमेंट की बाइक्स की मार्केट में हाई डिमांड रहती है। हाल ही में कंपनी ने अपनी हॉलीवुड स्टाइल बाइक Royal Enfield Shotgun 650  लॉन्च की थी। यह बाइक लोगों का काफी पसंद आ रही है। लोग कंपनी की डीलरशिप पर इसके बारे में पूछताछ कर रहे हैं। कुछ डीलर तो इसकी एडवांस बुकिंग ले रहे हैं। लोग लंबे वेटिंग पीरियड होने के बावजूद भी इसकी बुकिंग करवा रहे हैं।

क्रूजर बाइक में मिली है डिस्क ब्रेक

यह पूरी तरह क्रूजर बाइक है, जिसमें गोली लाइट दी गई है। इसमें मिलने वाले अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक इसे बाजार में मौजूद अन्य बाइक से अलग दिखाते हैं। बाइक में पैरेलल-ट्विन एयर-ऑयल-कूल्ड सिस्टम दिया गा है। जिससे लंबी रास्तों में कई घंटों लगातार बाइक चलने के बाद भी जल्दी से हीट नहीं होती है। बाइक पहाड़, पानी और टूटी सड़कों पर हाई परफॉमेंस देती है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

बाइक में 46.39 bhp की सॉलिड पावर

Royal Enfield Shotgun 650 में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें धांसू 648 CC का इंजन मिलता है। यह बाइक 46.39 bhp की सॉलिड पावर देती है। इसमें 52.3 Nm का टॉर्क दिया गया है। बाइक में 22 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी। इसमें सभी एलईडी लाइट और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts