- विज्ञापन -
Home Auto Royal Enfield की इस बाइक को नहीं मिल रहे खरीददार, वजह जानें...

Royal Enfield की इस बाइक को नहीं मिल रहे खरीददार, वजह जानें क्यों?

Royal enfield super meteor की ब्रिकी आंकड़ों पर गौर करें तो बीते महीने मिले इसे गिनती के 218 खरीददार मिले। यहां आपका बता दें कि भारतीय ग्राहकों में कंपनी की क्लासिक 350 और बुलेट 350 जैसी मोटरसाइकिल बिक्री में भी बहुत आगे है।

Royal Enfield Super Meteor 650 price, Royal Enfield bikes, petrol bikes, bikes news, bikes under 5 lakhs
Royal Enfield Super Meteor 650

Royal enfield-super meteor: बाजार में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की काफी डिमांड है। लेकिन कंपनी की एक बाइक ऐसी है, जिसके खरीददार कम हैं, दरअसल, हम बात कर रहे हैं Royal enfield super meteor की। इस बाइक में हैवी इंजन मिलता है, जो कंपनी की 350 क्लासिक और अन्य बाइक्स के मुकाबले कम माइलेज देता है। meteor को पसंद करने वाला बाजार में एक अलग ही वर्ग है, जो लॉन्ग रूट बाइकिंग का शौक रखता है।

क्लासिक 350 की हुई हाई सेल

- विज्ञापन -

Royal enfield super meteor की ब्रिकी आंकड़ों पर गौर करें तो बीते महीने मिले इसे गिनती के 218 खरीददार मिले। यहां आपका बता दें कि भारतीय ग्राहकों में कंपनी की क्लासिक 350 और बुलेट 350 जैसी मोटरसाइकिल बिक्री में भी बहुत आगे है। बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने टॉप पोजिशन हासिल किया। इस दौरान क्लासिक 350 ने 25,508 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री हुई।

ये भी पढ़ें: Volkswagen ले आया 7 Seater नई कार, इसे देखकर उड़े सबके होश, यहां जानें फुल डिटेल

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

बाइक में 15.7-लीटर का फ्यूल टैंक

Royal enfield super meteor में 648cc का धाकड़ इंजन मिलता है, ये इंजन पैरेलल ट्विन इंजन के साथ आता है, जो हाई स्पीड जनरेट करता है। बाइक में 47bhp की अधिकतम पावर और 52.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता। यह बाइक जबरदस्त 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक में यूएसडी फॉर्क्स और पीछे की ओर 5 स्टेप वाली प्रीलोडेड ड्यूल सॉक्स ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिए गए हैं, जिससे टूटी सड़कों पर झटके नहीं लगते हैं। बाइक में 15.7-लीटर का फ्यूल टैंक है और ये शुरुआती कीमत 3.49 लाख रुपये एक्स–शोरूम में मिलती है।

ये भी पढ़ें: Volkswagen ले आया 7 Seater नई कार, इसे देखकर उड़े सबके होश, यहां जानें फुल डिटेल

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?

- विज्ञापन -
Exit mobile version