Royal Enfield 350cc: भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड 350 सीसी (Royal Enfield 350cc) सेगमेंट में बॉबर को लॉन्च करने को तैयार है। कई बार कंपनी की इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड आने वाले कुछ सालों में कुल 13 बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी में है, जिनमें कुछ नई और कुछ पुराने मॉडल के अपडेट वर्जन शामिल होंगे।
350 सीसी का अपना दबदबा कायम करना चाहती है
रॉयल एनफील्ड 350cc सेगमेंट में नई पीढ़ी की बुलेट 350 और एक नया 350 बॉबर पेश करने वाली है। रॉयल एनफील्ड 350 सीसी बॉबर (Royal Enfield 350cc Bobber) अनिवार्य रूप से क्लासिक 350 का हल्का और अधिक किफायती वर्जन होगा। पहले इस बाइक में सिंगल-पीस सीट मिलती थी और अब इसे टेस्टिंग के दौरान दो-सीट सेट में देखा गया है। इसमें कैंटिलीवर पिलियन सीट को रियर फेंडर के ठीक ऊपर लगाया गया है और अन्य 350cc रॉयल एनफील्ड की तुलना में 350cc बॉबर का सबफ्रेम छोटा है।
- विज्ञापन -
दमदार होगा इसका इंजन
रॉयल एनफील्ड बॉबर 350cc सेगमेंट में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 20bhp और 27Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें इंजन उतना ही दमदार होगा, जो मोटर क्लासिक और मेट्योर 350 को पावर देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस अपकमिंग बाइक में कम वाइब्रेशन देखने को मिलेगा।
लुक और डिजाइन
रॉयल एनफील्ड बॉबर 350cc का लुक देखने में क्लासिक 350 के जैसा ही है। 350 बॉबर में अत्यधिक ऊंचे हैंडलबार और गोल हेडलैंप, फ्यूल टैंक और श्राउडेड टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन जैसे डिज़ाइन एलिमेंट क्लासिक 350 से लिया जा सकता है। यानी कुल मिलाकर यह बाइक देखने में काफी शानदार और एडवांस होने वाली है।
यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
- विज्ञापन -