Royal Enfield बाजार में धमाका करने वाली है। दरअसल, कंपनी ने दो नए नाम से ट्रेडमार्क इंडिया में रजिस्टर्ड करवाए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रॉयल एनफील्ड ने Made Like A Gun और RE एंबल ब्रांड लोगो को ट्रेडमार्क करवाया है। अनुमान है कि इस नाम से कंपनी की नई बाइक आने वाली है। बता दें रॉयल एनफील्ड के लोग दीवाने हैं। कंपनी भी अलग-अलग इंजन पावरट्रेन और कीमत पर लोगों के लिए दमदार बाइक ऑफर करती है।
Classic 650 पर काम कर रही है कंपनी
बता दें कंपनी Guerrilla 450 और Classic 650 पर काम कर रही है। नए नाम क्लासिक के लिए यूज किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी किसी बात की जानकारी शेयर नहीं की है। हो सकता है कंपनी अपने नए ब्रांड के लोगो भी अपनी बाइक पर पेश कर दे। अब कुछ दिन में पुराने लोगो की जगह आपका बाइक के फ्यूल टैंक पर नया लोगों दिखाई पड़े।
बाइक में 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक
इसके अलावा बता दें कंपनी Royal Enfield Himalayan 650 पर भी काम कर रही है। इस नई बाइक में 650सीसी का इंजन मिलेगा। इस बाइक में 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक दी गई है। यह धाकड़ बाइक ट्यूबलेस टायर और ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ मिलेगी।
Royal Enfield Himalayan 650 में मिलेंगे यह फीचर्स
बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
बाइक में आगे 21 इंच और पीछे 19 इंच के टायर
बाइक स्पोक व्हील और दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक
बाइक सड़क पर 25 kmpl तक की माइलेज देगी।
बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
इस बाइक का कुल वजन करीब 211 kg का होगा