- विज्ञापन -
Home Auto Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 में किसका इंजन...

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 में किसका इंजन है ज्यादा दमदार, जानें कीमत और माइलेज

Royal Enfield Classic 350 Vs Bullet 350: रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में पॉपुलर ब्रांड है, जिसकी बाइक्स ग्राहकों को खूब पसंद आती है। रॉयल एनफील्ड बाइक्स का बाजार में अपना ही जलवा है और कंपनी की बहुत साडी बाइक बिक्री के लिए मौजूद है। इसके अलावा कंपनी हाल के दिनों में कई नई बाइक्स पर भी काम कर रही है। रॉयल एनफील्ड की बाइक दमदार और बेहतरीन परफॉरमेंस देती है। आज हम आपको कंपनी की दो दमदार बाइक के बीच कम्पेरिजन बताते हैं।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 कंपनी का सबसे पुराना मॉडल है। इसका लुक बहुत ही शानदार है। वहीं, कंपनी की क्लासिक 350 भी कुछ कम नहीं है और परफॉर्मेंस के मामले में बुलेट 350 को टक्कर देती है। अगर आप भी दोनों बाइक्स को लेकर कंफ्यूज है, तो दोनों बाइक के बारे में पूरी तरह से जान लें।
यह भी पढ़ें :-होंडा शाइन और टीवीएस रेडों में से किसी खरीदना होगा फायदेमंद, जानें किसके फीचर्स है दमदार

इंजन और पावर

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal enfield Classic 350) में 346.0 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 19.8 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें एयर कूल्ड सिस्टम से लैस सेल्फ और किक स्टार्ट ऑप्शन भी मिलता है और 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ इस बाइक में मल्टी-प्लेट कल्च आता है। इसके अलावा इसमें 280 मिमी का फ्रंट पावर ब्रेक और 153 मिमी का रियर पावर ब्रेक शामिल है।
अब बात करें रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal enfield bullet 350) की तो इसमें में भी 346.0 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 19.8 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है। साथ ही इसमें भी एयर कूल्ड सिस्टम से लैस सेल्फ और किक स्टार्ट ऑप्शन दिया गया है। वहीं, इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन और  मल्टी-प्लेट कल्च भी मिलता है। इसके अलावा बुलेट 350 में 178 मिमी का फ्रंट पावर ब्रेक और 3 मिमी का रियर पावर ब्रेक शामिल है।

फ्यूल कैपेसिटी और कीमत 

फ्यूल कैपेसिटी की बात करें तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और बुलेट 350 दोनों में 13.5 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है, जो 2.5 लीटर रिजर्व रखता है। माइलेज की बात करें तो दोनों ही बाइक 45 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1.51 लाख रुपये और रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1.28 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें :- सीएनजी वर्जन में आ रही है टाटा की धमाकेदार कार, 26 kmpl की देगी माइलेज, जानें क्या..

डायमेंशन और वजन 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का वजन 192 किलोग्राम है, तो रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का वजन 183 किलोग्राम है। डायमेंशन की बात करें तो क्लासिक 350 का डायमेंशन 2160x 790 x 1090 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1370 मिलीमीटर का है। वहीं, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का डायमेंशन 2140x 810 x 1120 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1370 मिलीमीटर है।
यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
- विज्ञापन -
Exit mobile version