spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड साल 2023-24 में करेगी धमाका, लॉन्च होगी 5 नई जबरदस्त बाइक, जानें पूरी डिटेल्स

Royal  Enfield Upcoming New Bike: भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड (Royal  Enfield) की बाइक बहुत पॉपुलर है। ग्राहक भी स्टेटस बाइक के तौर पर रॉयल एनफील्ड की बाइक को पसंद करते हैं। कुछ समय पहले रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी नई सुपर मैटर 650 लॉन्च की थी। इसके बाद अब कंपनी 350cc, 450cc और 650cc में नई बाइक लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। आपको बता दें, कंपनी नेक्स्ट-जेन बुलेट 350 को जे प्लेटफॉर्म पर डेवलप करेगी। 

NEW GEN ROYAL ENFIELD BULLET 350

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा समय तक चलने वाली बाइक है। अब कंपनी के लाइन-अप में, पुराने, UCE इंजन को पेश करने वाला ये एकलौता मॉडल है। वहीं, कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक क्लासिक 350, हंटर 350 नई जनरेशन के जे प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। न्यू जेनरेशन बुलेट 350 (NEW GEN ROYAL ENFIELD BULLET 350) को लॉन्च करने की कंपनी की पूरी तैयारी है। इस बाइक में कंपनी 346cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दे सकती है, जो 20.2bhp और 27Nm का टार्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स नहीं मिलने वाला है। 

NEW ROYAL ENFIELD HIMALAYAN 450

हिमालयन 450 (HIMALAYAN 450) की टेस्टिंग रॉयल एनफील्ड ने ऑफिशियल तौर पर भारत के साथ ही विदेशों में भी शुरू कर दी है। हिमालयन 450 कंपनी के मौजूदा मॉडल से बिलकुल अलग है, जिसमें एलईडी हेडलैंप, सर्कुलर रियर व्यू मिरर, कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, स्लीक टर्न सिग्नल, स्टब्बी एग्जॉस्ट, बीकी फ्रंट फेंडर और एक बड़ा और कर्वी फ्यूल टैंक भी दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में चार-वाल्व सेटअप के साथ एक नए लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 35bhp और टॉर्क लगभग 40Nm जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया है और डिजाइन के लिए इस बाइक में शोवा यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक दिए गए हैं। 

ROYAL ENFIELD 450 SCRAMBLER

रॉयल एनफील्ड मौजूदा समय में स्क्रैम 411 मोटरसाइकिल की बिक्री कर रही है, जो मौजूदा हिमालयन मॉडल पर बेस्ड है। कंपनी के इस मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। रॉयल एनफील्ड की नई स्क्रेम्ब्लर 450सीसी (ROYAL ENFIELD 450 SCRAMBLER) में कंपनी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक और डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS दे सकती है। 

ROYAL ENFIELD SHOTGUN 650

रॉयल एनफील्ड कंपनी नई 650cc मोटरसाइकिल पर भी काम कर रही है, जो 2021 EICMA में पेश की गई थी। कंपनी की नई शॉटगन 650 (ROYAL ENFIELD SHOTGUN 650) का डिजाइन क्रूजर कांसेप्ट जैसा है और कंपनी ने इस बाइक को 650cc प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और डेवलप किया है। आपको बता दें, शॉटगन में कंपनी ने 648cc, पैरेलल-ट्विन, एयर-एंड-ऑयल कूल्ड इंजन दिया है, जो 47bhp और 52Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। 

ROYAL ENFIELD 650CC SCRAMBLER

रॉयल एनफील्ड एक और 650 सीसी बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका नाम रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्ब्लर 650 सीसी (ROYAL ENFIELD 650CC SCRAMBLER) है। इस बाइक कई बार टेस्टिन ग के दौरान भारत में देखा जा चुका है। आपको बता दें, ये बाइक ऑफ-रोड वायर-स्पोक रिम्स पर चलती है और इसमें एक यूएसडी फोर्क दिया गया है। कंपनी ने नई स्क्रैम्ब्लर में 650 सीसी का ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 47bhp और 52Nm का टार्क उत्पन्न करने में सक्षम है। 

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts