- विज्ञापन -
Home Auto Scooter: स्कूटर की तीन खासियत को जानकर नहीं आएगी बाइक पसंद, आज...

Scooter: स्कूटर की तीन खासियत को जानकर नहीं आएगी बाइक पसंद, आज ही हो जाएंगे स्कूटर के दीवाने

- विज्ञापन -

Benefits of Having a Scooter: गाड़ियों से ज्यादा देश में टू-व्हीलर्स वाहनों की खपत हैं, क्योंकि ज्यादातर लोग कहीं आने-जाने के लिए  टू-व्हीलर्स का ही यूज करते हैं। ऐसे में लोग बाइक या स्कूटर ही खरीदना पसंद करते हैं, जिनके पास गाड़ियां है वे भी ट्रैफिक से बचने के लिए टू-व्हीलर्स का ही यूज करते हैं। टू-व्हीलर्स सेगमेंट में बाइक बेहतर है या स्कूटर अक्सर ग्राहक दोनों को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं। आज हम आपको स्कूटर ऐसी तीन खासियत के बारे में बताते है, जिनको जानकर आप बाइक चलना भूल जाएंगे।  

1. स्टोरेज (Storage)
स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें सामान रखने के लिए स्टोरेज क्षमता अधिक होती है। स्कूटर की सीट के नीचे सामान रखने के लिए आपको बहुत जगह मिलती है, जिसमे आप अपना हेलमेट, जैकेट और भी अन्य सामान आसानी से रख सकते हैं। वहीं, फुट रेस्ट में भी सामान रखने के लिए काफी जगह मिलती है। 

2. गियर (Gear) नहीं बदलने
स्कूटर में बाइक की तरह गियर बदलने की जरूरत नहीं होती, जिससे बार गियर बदलने का झंझट नहीं भी रहता है। मौजूदा समय में सभी स्कूटर्स ऑटोमैटिक होते हैं, जिसमें आपको रेस और ब्रेक ही लगाने की जरूरत होती है। 

3. आरामदायक सफर (Comfortable Journey)
स्कूटर से ऑटोमैटिक गियर के साथ ही आपको आरामदायक सफर कर सकते हैं। बाइक के मुकाबले स्कूटर की सीट भी काफी चौड़ी होती है। इसी कारण महिलाओं के लिए स्कूटर से सफर करना ज्यादा आसान होता है और इसको महिलाएं भी आसानी से ड्राइव कर सकती हैं।
 

- विज्ञापन -
Exit mobile version