spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Shikhar Dhawan New Car: शिखर धवन ने खरीदी नई लग्जरी कार, लग्जरी एसयूवी की कीमत जान उड़ जाएंगे होश, जानें फीचर्स डिटेल्स

Land Rover Range Rover Autobiography: हाल ही में इंडियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नई लग्जरी कार खरीदी है, जिसकी कीमत 2.39 करोड़ रुपये है। शिखर धवन की इस नई लग्जरी एसयूवी का नाम लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी (Land Rover Range Rover Autobiography) है, जिसके साथ क्रिकेटर ने अपनी रील इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ साझा की है। रील में शिखर धवन अपनी ब्लैक रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी के साथ पंजाबी गाने पर थिरकते हुए नज़र आये है। हम आपको शिखर धवन की नई लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी की खासियत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

दमदार है इंटीरियर 

नई लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी के इंटीरियर की बात करें तो ये एसयूवी किसी लग्जरी होटल के कमरे से कम नहीं लगती है, जिसके केबिन में एसवी बेस्पोक डुओ टोन लेदर हेडलाइनिंग के साथ सेमी-एनिलिन लेदर सीटें दी गई हैं। इस एसयूवी में 24-वे हीटेड और कूल्ड मसाज इलेक्ट्रिक फ्रंट सीटें, एक्जीक्यूटिव क्लास रियर सीटें, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मेरिडियन सराउंड सिस्टम जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ 13.1 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम भी दिया हुआ है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

मिलते हैं कई पावरट्रेन ऑप्शन

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी में कई पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन शामिल हैं। पहला 3-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 400PS/550Nm की पावर पैदा करता है। दूसरा 3-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 350PS/700Nm की पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन शामिल है, जो 530PS/750Nm की पावर पैदा करता है। वहीं, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी मात्र 4.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी में 48-V माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जो चार पहियों को पावर देता है। हालांकि यह इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है कि शिखर धवन की रेंज रोवर में कौनसा पावरट्रेन है।

कीमत 

रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2.39 करोड़ रुपये से 4.17 करोड़ रुपये तक के बीच है। मुकबले की बात करें तो इसका मुकाबला लेक्सस एलएक्स और मर्सिडीज-बेंज मेबैक जीएलएस जैसी लग्जरी करो से होता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts