Hero Splendor Plus: आजकल भारत में सस्ती कीमत में बाइक का बिकने वाला मॉडल हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) है जिसकी बिक्री भारत में पहले नंबर पर है। ये किफायती बजट में आने होने के कारण सबके पास आसानी से मिल जाती है। कम कीमत में भी इस बाइक में शानदार फीचर्स दिए गए है। हीरो स्प्लेंडर प्लस को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए अब खुशख़बरी है कि कंपनी ने अब इस बाइक को का नए कलर में लॉन्च किया है। अभी तक इस हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) के बाजार में 6 कलर पेश किये जा चुके है। स्प्लेंडर प्लस के ग्राहकों के लिए को अब ये जबरदस्त स्टाइल ओर माइलेज वाली बाइक कई कलर में मिल जाएगी। अभी कंपनी ने जिस नए कलर को लॉन्च किया है हम आपको बताते है।
Silver Nexus Blue हीरो स्प्लेंडर प्लस
अभी तक हीरो स्प्लेंडर प्लस को कंपनी ने 6 कलर में पेश किया है।
कंपनी ने इस बाइक की पहुंच ज्यादा तक पहुंचने के लिए अब इसमें कई कलर ऑप्शन दे दिए है।
कंपनी ने कुछ नए कलर नहीं लॉन्च किये है जिसमे Silver Nexus Blue, ब्लैक-पर्पल, ब्लैक-स्पोर्ट्स रेड, हैवी ग्रे-ग्रीन, मैट शील्ड गोल्ड और ब्लैक-सिल्वर कलर शामिल है।
Silver Nexus ब्लू स्प्लेंडर प्लस बाइक में कलर के अलावा कंपनी ने किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया है।
इस बाइक में भी बाकि फीचर्स वहीं होंगे जो हीरो के सामान्य कलर बाइक में दिए गए है।
हीरो की इस शानदार माइलेज देने वाली बाइक कि बिक्री भारत में सबसे ज्यादा होती है।
कंपनी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार हर साल हीरो स्प्लेंडर प्लस की बिक्री दो से ढाई लाख के बीच होती हैं।
स्प्लेंडर प्लस की पावर और इंजन
हीरो कि इस स्प्लेंडर प्लस बाइक के इंजन कि बात करें तो इसमें 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड मोटर इंजन दिया गया है। जो 8000 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी और 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जिससे इस बाइक से मिलने वाली परफॉर्मेंस जबरदस्त और राइड भी शानदार होती है। वहीं ,इस बाइक में कम्पनी ने 4 मैन्युअल गियर भी दिए है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस के फीचर्स
हीरो की इस बाइक के फीचर्स कि बात करें तो इसमें i3S idle start/stop तकनीक का प्रयोग किया है। हीरो की स्प्लेंडर प्लस में हार्डवेयर के लिए इस बाइक में सामने की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल स्प्रिंग लोडेड शॉक अब्जॉर्बर दिए हुए हैं। इसके ब्रेक सिस्टम को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इस बाइक में ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया गया है और साथ में ही इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत
हीरो की स्प्लेंडर प्लस बाइक की कीमत की बात करें तो 2022 हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत 70,658 रुपये से शुरू होकर 72,978 रुपये तक है। आपको बता दें कि कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक का एक हाईटेक वर्जन भी लॉन्च किया है। जो हीरो स्प्लेंडर XTEC नाम से बाजार में जल्द ही उपलब्ध होगा।
और पढ़िए –