- विज्ञापन -
Home Auto Simple one vs OLA S1 Pro: ओला एस प्रो1 और सिंपल वन...

Simple one vs OLA S1 Pro: ओला एस प्रो1 और सिंपल वन में कौन सा स्कूटर है ज्यादा दमदार, जानें कीमत और फीचर्स

Simple One vs OLA S1 Pro: इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड हर दिन बढ़ती जा रही है, इसी बीच कई पॉपुलर कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। हाल ही में सिंपल वन (Simple One) ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जो बाजार में मौजूद ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) को कड़ी टक्कर देता है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और ओला और सिंपल वन को लेकर कंफ्यूज है, तो हम दोनों स्कूटर की खासियत के बाजरे में बताते हैं।

Simple One vs Ola S1 लुक और डिजाइन

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक देखने एथर इलेक्ट्रिक जैसा लगता है, लेकिन इसमें कई सारी भिन्नताएं देखने को मिलते हैं। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का फ्रंट ट्राइंगुल शेप में है और हेडलाइट सेटअप को एंगुलर डिजाइन दिया गया है। वहीं, ओला एस1 का डिजाइन बहुत यूनिक है, जो राउंडेड शेप में नज़र आता है। ओला का यूनिक डिजाइन हेडलाइट सेटअप ग्राहकों को खूब आकर्षक करता है।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो सिंपल वन में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, 12 इंच के अलॉय व्हील, पीछे मोनोशॉक, चारों तरफ फुल एलईडी लाइटिंग, और एक बड़ा टीएफटी डैश से लैस है, जिसमें नेविगेशन और कई कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, बात करें ओला एस1 प्रो की तो इसमें अनोखा फ्रंट सस्पेंशन है, जो कई बार चर्चा में रहा है, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, फुल एलईडी लाइटिंग, ढेर सारे विकल्पों के साथ एक बड़ा टीएफटी डैश, और एक अनूठा पार्टी मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी पैक और रेंज

सिंपल वन और ओला एस1 प्रो के बैटरी पैक की बात करें तो सिंपल वन में दो बैटरी पैक दिए गए हैं, जो फ्लोर मैट के नीचे फिक्सड है और दूसरा सीटर के नीचे दिया हुआ है। इसकी बैटरी को आप बाहर निकालकर चार्ज कर सकते हैं। दोनों बैटरी पैक को मिलकार इसमें 5 किलोवॉट की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज होने पर 212 किमी की रेंज ऑफर करता है। वहीं, ओला एस1 प्रो में 4kWh की बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज होने पर 181 किमी की रेंज देता है। टॉप स्पीड की बात करें तो सिंपल वन 105 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है, जबकि ओला एस1 प्रो 116 किमी की टॉप स्पीड से दौड़ता है।

कीमत

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती कीमत 1 लाख 45 हजार है, जब सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 प्रो की शुरूआती कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये है।
- विज्ञापन -
Exit mobile version