spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

महज 6 सेकंड में पकड़ेगी स्पीड, सिंगल चार्ज पर देगी 565 km की रेंज, यह है Skoda की नई ईवी कार

Skoda Enyaq EV: स्कोडा अपनी कारों में डैशिंग लुक्स और धाकड़ इंजन देता है। इसी कड़ी में कंपनी अपनी नई ईवी कार Enyaq लेकर आया है। यह हाई स्पीड कार है, जो महज 6.7 सेकंड 0 से लेकर 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है। कार का व्हीलबेस 2765 mm का दिया गया है, जिससे कम जगह से यह कार आसानी से निकल जाती है। इस न्यू जनरेशन की कार में 15 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो इसे अपने सेगमेंट की कारों से अलग बनाएगा।

कार में 52 kWh और 58 kWh बैटरी सेटअप का ऑप्शन मिलेगा

Skoda Enyaq EV में 82 kWh का बैटरी सेटअप दिया गया है। कार की लंबाई 4648 mm चौड़ाई 1877 mm और हाइट 1618 mm की रखी गई है, जिससे यह हाई क्लास कार बनती है। जानकारी के अनुसार इस कार में 52 kWh और 58 kWh बैटरी सेटअप का ऑप्शन भी मिलाग। कार में 5.3 इंच की डिजिटल डिस्प्ले मिलेगी। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। कार में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन होगा। डीसी फास्ट चार्जर से यह कार से सिर्फ 28 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। यह हाई स्पीड कार है। इसमें बड़ा बंपर साइज मिलेगा। कार में डिजानर टेललाइट दी गई हैं। कार में क्रूज कंट्रोल का फीचर मिलता है।

कार में सिंगल मोटर के साथ हाई पावर

स्कोडा की इस कार में सिंगल मोटर दी गई है, जो इस कार को हाई पावर कार बनाती है। बतायसा जा रहा है कि यह कार मार्च 2024 में लॉन्च होगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई ऐलान नहीं क या है। कार का मार्केट में मौजूद ईवी कार Hyundai Ioniq5 और Kia EV6 से मुकाबला होगा। इसमें चारों पहियों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह कार मैक्सिमम 282 bhp की पावर देगी। कार में डुअल कलर का ऑप्शन मिलेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts