- विज्ञापन -
Home Auto Skoda Enyaq: स्कोडा एनयाक में मिलेगी 210 kW की दमदार पावर, 570...

Skoda Enyaq: स्कोडा एनयाक में मिलेगी 210 kW की दमदार पावर, 570 किमी की देगी रेंज, जानें पूरी डिटेल्स

Skoda Enyaq: इन दिनों भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसी बीच कई कंपनियां अपने वाहनों को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश कर रही है। हाल ही में स्कोडा कंपनी ने भारत में अपनी ऑल – इलेक्ट्रिक एनयाक लाइन-अप में एक नया टॉप-एंड वेरिएंट ऐड किया है, जिसमें कंपनी ने 210 kW की पावर और 570 किलोमीटर की रेंज ऑफर की है। इसके अलावा स्कोडा के नए मॉडल का एक्सटीरियर और इंटीरियर बहुत दमदार है, जिसमें कई फीचर्स दिए गए हैं। आपको बता दें, स्कोडा एनयाक (Skoda Enyaq) इलेक्ट्रिक कार की बैटरी 80 प्रतिशत तक मात्र 30 मिनट में चार्ज हो जाती है।

6.7 सेकेंड में पकड़ लेती है 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड

स्कोडा एनयाक लॉरिन एंड क्लेमेंट (Skoda Enyaq L&K) वेरिएंट में अपडेट किए गए ग्राफिक्स के साथ एक नया यूजर इंटरफेस दिया गया है। स्कोडा एनयाक लॉरिन एंड क्लेमेंट में रियर-व्हील-ड्राइव के साथ-साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा। स्कोडा एनयाक 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड मात्र 6.7 सेकेंड में पकड़ लेती है और वहीं, 180 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक कार 570 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।

यह भी पढ़ें :- ये है भारत में मिलने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज होने पर देती है 453 किमी की रेंज

- विज्ञापन -

 

ME4 वाहन सॉफ्टवेयर से है लैस

स्कोडा एनयाक लॉरिन एंड क्लेमेंट के नए वेरिएंट में ME4 वाहन सॉफ्टवेयर से लैस है। इस सॉफ्टवेयर को एनयाक के सभी मॉडल्स में दिया गया है। ये नया सॉफ्टवेयर एक प्री हीटिंग फंक्शन जोड़ता है, जो बैटरी को चार्जिंग शुरू होने से पहले नार्मल टेंपरेचर में ले जाने में सहायता करता है। ये दो मोड़ में आती है, इसे सेंट्रल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले में एक बटन दबाकर स्विच किया जा सकता है।

स्कोडा एनयाक लॉरिन एंड क्लेमेंट का डिजाइन

स्कोडा एनयाक लॉरिन एंड क्लेमेंट के डिजाइन के लिए इसके मॉडल के साथ -साथ डिफ्यूज़र और बाहरी शीशों पर विशेष प्लैटिनम ग्रे डिटेलिंग दी गई है। वहीं, साइड स्कर्ट्स को बॉडी कलर में पेंट किया है, तो विंडो फ्रेम और रूफ रेल्स को क्रोम फिनिश किया गया है। इसके अलावा ग्रिल में 131 एलईडी लाइट दी गई है, जो क्रिस्टल फेस है। स्कोडा के इस मॉडल में 20-इंच या ऑप्शनल 21-इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं और फ्रंट विंग्स पर L&K बैजिंग दिया गया है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version