spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

छुपा रुस्तम निकला Skoda, चुपचाप ले आया यह नई SUV कार, जानें कीमत और माइलेज

Skoda Epiq: आने वाला समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों का है। लोग अब नॉन पॉल्यूशन वाली कारों को पसंद कर रहे हैं। इस सेगमेंट में नई कार Skoda Epiq Electric Compact SUV लॉन्च हुई है। फिलहाल इसे कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। यह जल्द भारत में भी पेश की जाएगी। यह कंपनी की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार होगी। अनुमान है कि यह 10 से 15 लाख रुपये में ऑफर कर दी जाए।

38 kWh और 56 kWh दो बैटरी पैक

इस कार में मिनिमलिस्टिक इंटीरियर और मॉर्डन डिजाइन मिलेगा, जिससे यह न्यू जनरेशन कार लगती है। कार के फ्रंट को थोड़ा बॉक्सी बनाया गया है। यह कार साल 2025 में पेश की जाएगी। जानकारी के अनुसार यह बिग साइज कार है, यह कार करीब 4.1 मीटर लंबी है। Skoda Epiq में अलग-अलग 38 kWh और 56 kWh दो बैटरी पैक मिलेंगे। यह कार एक बार फिल चार्ज होने पर 400 किलोमीटर तक चलेगी।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

490 लीटर का बूट स्पेस

Skoda Epiq Electric में 2600mm का व्हीलबेस है, जिससे इसे कम जगह में से चलाना आसान है। यह कार फैमिली के लिए 490 लीटर के बूट स्पेस के साथ मिलेगी। कार में टी-शेप्ड एलईडी DRLs  दिए जाएगा। इसमें फ्लोटिंग रूफ और यूनीकली स्टाइल्ड सी पिलर मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts