- विज्ञापन -
Home Auto Skoda की इस नई कार ने Maruti की लगा दी ‘दौड़’, Kia...

Skoda की इस नई कार ने Maruti की लगा दी ‘दौड़’, Kia अपनी सेल्स बचाने को भागी!

Skoda Kushaq Onyx को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स और छह एयरबैग दिए गए हैं।

Skoda Kushaq Onyx: स्कोडा की नई कार Skoda Kushaq Onyx लॉन्च हुई है। बाजार में ये सीधे तौर पर Maruti Brezza, kia seltos Honda Elevate और Hyundai Creta को टक्कर देत रही है। इस कार में क्रूज कंट्रोल,  रियर सीट पर एसी वेंट जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। बाजार में स्कोडा की कारों का दबदबा है। कंपनी की कार हाई क्लास होती हैं।

- विज्ञापन -

115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क

कार में 385 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसमें सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) का फीचर दिया गया है। इस नई कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। जो तेज स्पीड के लिए 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 3 सिलेंडर टर्बों इंजन का भी ऑप्शन मिलता है।

 

छह एयरबैग और अलॉय व्हील

Skoda Kushaq Onyx को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स और छह एयरबैग दिए गए हैं। कार शुरुआती कीमत 13.49 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। यह दमदार कार अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आती है। इसमें एलईडी हेडलाइट मिलती हें। कार में बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version