spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

इंडिया की सबसे सेफेस्ट है Skoda की यह कार, 19 की माइलेज और 521 लीटर का बूट स्पेस

Skoda Slavia: अकसर कार ड्राइव करते हुए हमें अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता होती है। हमें घर के लिए ऐसी कार चाहिए जिसमें हम पूरी तरह सुरक्षित महसूस करें। बाजार में ऐसी ही एक कार है Skoda Slavia. इस कारको ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है। कार में सुरक्षित सफर के लिए हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है। यह कार छह एयरबैग के साथ आती है। इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

Skoda Slavia में सिंगल पैन सनरूफ दिया गया है

ये भी पढ़ें: महज 6 सेकंड में पकड़ेगी स्पीड, सिंगल चार्ज पर देगी 565 km की रेंज, यह है Skoda की नई ईवी कारSlavia में सिंगल पैन सनरूफ दिया गया है, जो इस कार को हाई क्लास एलीट कार बनाता है। कार सड़क पर 19.47 kmpl की हाई माइलेज देती है। कार का बेस मॉडल 13.39 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार का टॉप मॉडल  22.19 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर होता है। यह कार रियर पार्किंग सेंसर के साथ आती है। Skoda Slavia में 521 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। कार में 10 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है।

ये भी पढ़ें: महज 6 सेकंड में पकड़ेगी स्पीड, सिंगल चार्ज पर देगी 565 km की रेंज, यह है Skoda की नई ईवी कार

इस कार में 1498 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है

इस कार में 1498 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार मैक्सिमम 150 PS की पावर देती है। कार में छह एयरबैग दिए गए हैं, यह कार 6 और 7 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। कार में 179 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यह हाई स्पीड कार है, जिसे फ्रंट का स्पीड देने के लिए एयरोडायनेमिक बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: महज 6 सेकंड में पकड़ेगी स्पीड, सिंगल चार्ज पर देगी 565 km की रेंज, यह है Skoda की नई ईवी कार

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts