spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Skoda Auto: स्कोडा ने अपनी लग्जरी SUV Skoda Superb और Kodiaq का टीज़र किया लॉन्च, जानिए भारत में ​कब देगी दस्तक

Skoda Auto: विश्व स्तर पर अपनी लग्जरी कारों के लिए प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी Skoda Auto (स्कोडा ऑटो) ने आने वाले 2024 के लिए ग्लोबल मार्केट में अपनी शानदार एसयूवी Skoda Superb (स्कोडा सुपर्ब) सेडान और Kodiaq (कोडिएक) के न्यूज जेनरेशन मॉडल का टीजर जारी किया है जिसके बाद ग्राहकों में इन एसयूवी को लेकर काफी उत्सुकता बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी इन कारों को ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारतीय बाज़ार में भी पेश कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में अभी यह स्पष्ट नहीं किया है लेकिन भारत में भी स्कोडा ऑटो के खासा ग्राहक मौजूद है जो इसकी लग्जरी कारों पर खासा प्यार लूटाते हैं।

यह भी पढ़ें –  2023 KTM 890 SMT: केटीएम की 890 एसएमटी की तस्वीरें आई सामने, शानदार फीचर्स के साथ मिलेंगे तीन राइडिंग मोड़

सुपर्ब सेडान और स्टेशन वैगन बॉडी स्टाइल में आएगी

न्यू जेनरेशन स्कोडा सुपर्ब और कोडिएक के उत्पादन पर स्कोडा कंपनी बहुत तेजी से काम रही है और इन कारों का लुक बहुत ही शानदार ढंग से तैयार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि फॉक्सवैगन समूह की ब्रातिस्लावा प्लांट में Skoda Superb (स्कोडा सुपर्ब) को डिजाइन किया जा रहा है। इसी प्लांट में नेक्स्ट जेनरेशन Volkswagen Passat का भी उत्पादन करेगा जो Superb के साथ अपनी प्लेटफॉर्म साझा करेगी।

यह भी पढ़ें – TOP 4 LONG RANGE EV: इन इलेक्ट्रिक कारों में मिलता है बड़ा बैटरी पैक, ऑफर करती है 708 किमी की रेंज, जानें कीमत

कंपनी ने क्या कहा?

न्यू जेनरेशन वाली इन तीनों एसयूवी का टीजर जानी करने के बाद स्कोडा ऑटो ने भी अपना बयान जारी करते हुए कहा कि आने साल 2024 में सुपर्ब पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ-साथ माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आएगी। चौथी पीढ़ी के साथ, स्कोडा “बहुत सारी सुविधाजनक सुविधाओं के साथ ही ज्यादा इंटीरियर स्पेस” का वादा करती है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts