spot_img
Tuesday, June 6, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Skoda Enyaq iV: टाटा व महिंद्रा से टक्कर लेने आ रही है स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक कार, MEB प्लेटफॉर्म पर होगी बेस्ड, जानें फीचर्स

Skoda Enyaq iV: इंडियन मार्केट में पेट्रोल व डीज़ल के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ रही है और कई प्रतिष्ठित कंपनियां अपने वाहनों को अब इलेक्ट्रिक में तब्दील करती जा रही है। वहीं, भारत में अपनी लग्जरी कारों के लिए मशहूर स्कोडा वाहन निर्माता कंपनी भी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Skoda Enyaq iV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी Enyaq iV को लॉन्च करने के बाद इसकी बिक्री का आंकड़े पर ध्यान रखेगी और फिर इसके बाद अपने वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में लाइनअप करने पर जोर देगी।

बोर्न-इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर बेस्ड

भारत में तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक कारों की मांग के बीच स्कोडा कंपनी भी अपनी इस इलेक्ट्रिक कार (Skoda Enyaq iV) को कई लेटेस्ट व एडवांस फीचर्स के साथ पेश करेगी और इसके लुक पर खासा काम किया जा रहा है जिससे की यह न्यू जेनरेशन को इम्प्रेश कर सके। वहीं, बताया जा रहा है कि स्कोडा की यह कार फॉक्सवैगन ग्रुप के MEB बोर्न-इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर बेस्ड ऑल-इलेक्ट्रिक SUV गाड़ी होगी। इसके अलावा उम्मीद जताई जा रही है यह इलेक्ट्रिक गाड़ी स्कोडा की Kodiaq से थोड़ी ही छोटी हो सकती है।

जल्द ही मार्केट में लॉन्च होगी Skoda की ये शानदार कारें?

भारतीय मार्केट में इन दिनों टाटा, महिंद्रा, मारूति सुजुकी, ओडी व अन्य कंपनियों को जमकर दबदबा बना हुआ है सभी ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया हुआ है। ऐसे में स्कोडा कंपनी के लिए चुनौती कम नहीं है जिसके चलते कंपनी ने भारतीय बाज़ार में अपनी कई दमदार कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कोडा की अपकमिंग कारों की लिस्ट में Elroq, Karoq successor, Enyaq iV. Enyaq iV Coupe , seven-seater EV, Vision 7S concept इलेक्ट्रिक कार शामिल है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts