- विज्ञापन -
Home Auto Mahesh Babu buy Range Rover SV: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने...

Mahesh Babu buy Range Rover SV: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने खरीदी लग्जरी गाड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, जानिए कितनी है कार की रेंज?

Range Rover SV: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुरपस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने एक बेहद ही शानदार व महंगी कार खरीदी है जिसके बाद उनके कार कलेक्शन में एक ओर लग्जरी कार जुड़ गई है। हाल में महेश बाबू को अपनी नई कार Range Rover SV के साथ स्पाॅट किया गया है। बताया जा रहा है कि इस कार की कीमत 5.4 करोड़ रुपए से है और यह कई एडवांस फीचर्स से भी लैस है।

जानिए कितनी है Range Rover SV की रेंज?

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि Range Rover की सभी गाड़ियां स्पीड व रेंज के मामले में बहुत दमदार होती है और कई बाॅलीवुड व साउथ सुपरस्टार्स के पास यह कार मौजूद है। कंपनी का दावा है कि Range Rover SV में 4.4 लीटर V8 इंजन है। ये गाड़ी 4.7 सेकंड्स में 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ सकती है।

 

 

यह भी पढ़ें :- क्या आप भी अपनी गाड़ी पर वीआईपी नंबर प्लेट लेना चाहते हैं तो ऐसे करें अप्लाई, जानिए पूरी प्रोसेस

 

 

के पास हैं कई लग्जरी कारें

कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर चुकी महेश बाबू (Mahesh Babu) को पूरे भारत में पसंद किया जाता है। उनके लुक व फैशन की खूब चर्चा होती है। आपको बता दें कि महेश बाबू को लग्जरी लाइफस्टाइल में रहना बहुत पसंद है तभी तो उनके कार गैराज में कई लग्जरी कारों का कलेक्शन मौजूद हैं। जिनमें Range Rover SV के अलावा Mercedes GL Class 450, Mercedes GLS 350D, BMW 7 Series 730 LD, Audi A8L, Toyota Land Cruiser, Range Rover Vogue और lamborghini gallardo आदि भी शामिल हैं।

महेश बाबू के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो बाबू ने अपनी आनेवाली फिल्म ‘गुंटूर करम’ के लिए डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ मिलकर काम किया है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version