spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

गर्मियों में हेलमेट में नहीं होगी पसीना आने की परेशानी, जानें कैसे

Steelbird new breeze helmet: गर्मियों में टू व्हीलर चलाते हुए हेलमेट में काफी पसीना आता है। हेलमेट पहनने पर पर्याप्त हवा नहीं लगने से लोगों को सिर दर्द और एलर्जी होने की शिकायत रहती है। अब बाजार में एक नया हेलमेट आया है Steelbird ‘Breeze On’. इसमें कंपनी ने वेंटिलेशन की जगह बनाई है।

कीमत भी बेहद कम

Steelbird Breeze On को हाल ही में लॉन्च किया गया था। इसे खास राइडर्स के कंफर्ट और हवा के लिए बनाया गया है। कंपनी के अनुसार  Breeze On को सभी बारीकियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह हेलमेट बेहद स्पोर्टी लुक में आता है। हाई इम्पैक्ट थर्मोप्लास्टिक मटेरियल सेल का यूज किया गया है, जिससे यह हमें सुरक्षित रखता है। इसकी कीमत 2,199 रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

मल्टीडायरेक्शनल एयरफ्लो वाला पहला हेलमेट

स्टीलबर्ड के इस नए हेलमेट में मल्टीडायरेक्शनल एयरफ्लो दिया गया है। जिससे कंफर्ट राइड मिलती है, इसमें सॉफ्ट लाइक्रा क्लॉथ से बना कुशन मिलताह । Breeze On में ब्लैक EPS दिया गया है जो सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इसके साथ यह हेलमेट इनर सन-शील्ड और रैचेट मैकेनिज्म से लैस है। हेलमेट का साइज 580mm से 620mm के बीच, जिससे इसे सभी बड़े आराम से पहन सकते हैं। इसमें 15 से अधिक कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts