- विज्ञापन -
Home Auto Storm R3: जल्द ही बाज़ार में धमाल मचाने आ रही तीन पहियों...

Storm R3: जल्द ही बाज़ार में धमाल मचाने आ रही तीन पहियों वाली कार, सिर्फ 10 हजार रुपए में कराएं बुक

- विज्ञापन -

Storm R3: क्या आपने कभी तीन पहियों वाली कार के बारे में सुना है ? अगर नहीं तो जल्द ही आपके सामने तीन पहियों वाली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली है। दरअसल, मुम्बई की एक कार बनाने वाली कंपनी ने दावा किया है कि वो बहुत जल्द ऑटो बाजार में तीन पहियों वाली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। इस कार का लुक और डिजाइन बाकी कारों की अपेक्षा काफी अलग होगा। इस इलेक्ट्रिक कार में तीन पहिये होने के बावजूद ये कार बिलकुल भी ऑटो रिक्शा के तरह नहीं लगती। आपको बता दें इस कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और लॉन्च से पहले ही इस कार की एडवांस बुकिंग भी बहुत तेजी से हो रही है। सबसे पहले इस कार की बुकिंग करने वालों को कंपनी 50 हजार रुपये के अपग्रेड का भी लाभ देगी। 

मात्र 10 हजार में करें बुकिंग 
आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की बहुत ज्यादा मांग बढ़ गयी है, ऐसे में केंद्र सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों से प्रदूषण काफी हद तक कम होगा। अगर आप भी इस तीन पहियों वाली कार को बुक करना तो मात्र 10 हजार रुपये बुक करा सकते हो। आपको बता दें इस कार अभी दिल्ली में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस कार को आप स्ट्रोम मोटर्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर और एड्रेस दे कर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हो। 

थ्री व्हील कार की खासियत

इस थ्री व्हील कार की खूबी की बात करें तो इसमें दो पहिये आगे की तरफ और एक पहिया पिछली तरफ दिया हुआ है।
इस कार को सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
इसके साथ ही इस कार की अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।
फीचर्स की बात करें तो इस कार में 4जी कनेक्टिविटी, टचस्क्रीन डिस्प्ले और क्लाइमेट चेंज ऑप्शन भी दिया है।
इस कार की लम्बाई 2,915mm, चौड़ाई 1,510mm और ऊंचाई 1,545mm है।
देखने में तो ये कार बहुत छोटी लग रही है लेकिन इस कार में एक साथ दो लोग सफर कर सकते है। 

इंजन और पावर 
इस थ्री व्हील कार में 15 किलोवॉट की बैटरी दी गयी है ,जो 90 एनएम की टॉर्क जेनरेट  करती है। इस कार की बैटरी को मात्र तीन घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस कार में तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड़ भी दिए है जिसमे ईको मोड़ , नार्मल मोड़ ,और स्पोर्ट मोड़ शामिल है। इसके अलावा ये कार तीन अलग-अलग वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जैसे- R3 Pure, R3 Current and R3 Bolt आदि। 

थ्री व्हील कार की कीमत 
इस कार की कीमत की अगर बात की जाये तो इसकी शुरूआती कीमत लगभग  4.5 लाख रुपये है। लॉन्च से पहले इस कार की अभी तक 160 बुकिंग हो चुकी है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version