- विज्ञापन -
Home Auto SUV कार लवर्स की बल्ले-बल्ले, आ गई ये दो नई गाड़ियां, जबरदस्त...

SUV कार लवर्स की बल्ले-बल्ले, आ गई ये दो नई गाड़ियां, जबरदस्त फीचर्स और कीमत भी बेहद कम

Hyundai Alcazar एमजी अपनी ग्लोस्टर का नया फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने वाला है। यह सात सीटर कार है। जिसमें डीजल इंजन आता है। कार में धाकड़ इंजन पावर के साथ बड़ी और स्टाइलिश नई ग्रिल मिलेगी।

upcoming cars
upcoming cars

Upcoming 7-Seater cars: मार्केट में अगर इन दिनों किसी कार सेगमेंट में हाई सेल्स मिल रही है तो वह है कॉम्पैक्ट एसयूवी और एसयूवी। कंपनियों ने इस सेगमेंट में राज करने के लिए कम कस ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सेगमेंट में टोयोटा और एमसी अपनी दो नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि यह डीजल कारें होंगी, जिनमें न्यू जनरेशन के स्मार्ट फीचर्स और बोल्ड फ्रंट लुक मिलेगा। इन गाड़ियों को कम कीमत पर हाई माइलेज के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Hyundai Alcazar Facelift

- विज्ञापन -

जानकारी के अनुसार इस कार में 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है। यह इंजन 115 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कार में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन भी आता है। यह कार 159 bhp की पावर और 192 Nm का टॉर्क देती है। जल्द ही इसका नया अपडेट वर्जन लॉन्च होगा। इसमें नई स्टाइलिश ग्रिल के साथ अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे। कार के फ्रंट लुक में कुछ बदलाव किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले

ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल

MG Gloster Facelift

एमजी अपनी ग्लोस्टर का नया फेसलिफ्ट वर्जन पेश करने वाला है। यह सात सीटर कार है। जिसमें डीजल इंजन आता है। कार में धाकड़ इंजन पावर के साथ बड़ी और स्टाइलिश नई ग्रिल मिलेगी। यह कार एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ वर्टिकली पोजिशन्ड एलईडी हेडलैंप्स के साथ आती है। यह हाई ब्रिड कार है, जिसमें एडिशन पावर के लिए इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। कार में धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: सेडान का मजा, हैचबैक की कीमत Maruti की इस कार को सबसे ज्यादा खरीदते हैं फैमिली वाले

ये भी पढ़ें: सबकी बैंड बजाने आ गई Maruti की यह कार, कीमत 4 लाख और 30 की माइलेज, यहां जान लें पूरी डिटेल

- विज्ञापन -
Exit mobile version