spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Suv Car बुकिंग करवाने जा रहे हो, पहले पढ़ लो यह खबर, कहीं कैंसिल न करना पड़े प्लान

Suv cars under 10 lakhs details in hindi: एसयूवी कार सबकी पहली पसंद बनती जा रही हैं। इनमें भी 10 लाख तक की कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं। इतना ही नहीं इन कारों में सीएनजी इंजन को लोग इन दिनों काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि अलग-अलग कार निर्माता कंपनी एसयूवी में सीएनजी को ऑफर कर रही हैं। अगर आप एसयूवी कार लेना चाहते हैं तो पहले जान लिजिए की बाजार में आजकल किस एसयूवी कार की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है और कौन सी कार पॉपुलर है।

बिग साइज सीएनजी कार ज्यादा पसंद कर रहे लोग

जानकारी के अनुसार जनवरी 2024 में Maruti Grand Vitara  की कुल 46724 यूनिट्स की सेल हुई। जबकि जनवरी 2023 में यह संख्या मात्रा 42,789 यूनिट थी। ऐसे में इस साल कार की 3935 यूनिट की अधिक सेल हुई है। Maruti Grand Vitara में सीएनजी इंजन भी मिलता है। यह कार शुरुआती कीमत 12.61 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। सीएनजी पर यह कार 27.97km/kg की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। कार में अलग-अलग मॉडल में 1462 cc से 1490 cc तक का हाई पावर इंजन मिलता है।

क्रेटा की सेल से मारुति की धड़कनें बढ़ीं

वहीं, जनवरी 2024 में दूसरे नंबर पर Hyundai Creta की सबसे अधिक बिक्री हुई है। इस कार की बीते माह 13212 यूनिट की सेल हुई है।  Hyundai Creta का बेस मॉडल 12.84 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह कार सीएनजी इंजन में नहीं मिलती है। कार में अलग-अलग तीन 1482 cc, 1493 cc और 1497 cc इंजन का ऑप्शन मिलता है। कार में डीजल और पेट्रोल दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में ऑफर की जा रही है। यह पांच सीटर हई एंड कार है।

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts