- विज्ञापन -
Home Auto आ गई Suzuki Flying Car, जाम से बचेंगे, पलक झपकते ही तय...

आ गई Suzuki Flying Car, जाम से बचेंगे, पलक झपकते ही तय करेगी कई किलोमीटर तक का सफर

Suzuki Flying Car बताया जा रहा है कि यह कार 40 किमी की रेंज देगी। इसमें हाई कम्फर्ट सीट लगाई गई हैं। एटीसी से संपर्क में रहने के लिए इसमें अत्याधुनिक रडार दिए गए हैं।

Suzuki Flying Car
Suzuki Flying Car

Suzuki Flying Car: फलाइंग कार देश का भविष्य है, लेकिन क्या यह आम आदमी की जद में होगा। इंडिया में सबसे सस्ती गाड़ियां बेचने वाली मारुति सुजुकी ने इसके जवाब दिए हैं। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने अपनी Suzuki Flying Car का प्रोडक्शन शुरू किया है। यह हाई पावर कार है, जिसमें दो लोग बैठकर सफर कर सकते हैं, हाई स्पीड के लिए इसमें 12 मोटर लगाई गई हैं, यह कार करीब 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है।

एक मिनट में एक किलोमीटर का सफर

- विज्ञापन -

कंपनी ने हाल ही में इसे Vibrant Gujarat Summit के दौरान शोकेस किया है। अभी इस कार को आम लोगों की जद तक पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा। उम्मीद है कि यह परियोजना 2030 तक पूरी होगी। इससे सड़क पर प्रदूषण और ट्रैफिक कम करने में मदद मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह कार एक मिनट में पलक झपकते ही एक किलोमीटर का सफर बेहद आसानी से तय करती है।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

40 किमी की रेंज

बताया जा रहा है कि यह कार 40 किमी की रेंज देगी। इसमें हाई कम्फर्ट सीट लगाई गई हैं। एटीसी से संपर्क में रहने के लिए इसमें अत्याधुनिक रडार दिए गए हैं। कंपनी ने इसका प्रोटोटाइप बना लिया है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने हाल ही में अपने फ्लाइंग वाहन के संयुक्त विकास के लिए भारत स्थित इंफोटेक एंटरप्राइजेज के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह हाई स्पीड कार है।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

- विज्ञापन -
Exit mobile version