spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Suzuki V-Strom 800DE: सुजुकी जल्द लॉन्च करेगी ये प्रीमियम बाइक, टेस्टिंग के दौरान दिखी तस्वीरें, जानें फीचर्स डिटेल्स

Suzuki V-Strom 800DE: भारतीय बाजार में पिछले साल यानी 2022 से प्रीमियम बाइक्स की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए अब टू-व्हीलर बाइक बनाने वाली कंपनियां इस सेगमेंट पर काम कर रही है और बाजार में अपनी प्रीमियम बाइक्स लॉन्च कर रही है। भारतीय बाजार में टू-व्हीलर वाहनों की बिक्री करने वाली कंपनी सुजुकी अब बहुत जल्द बाजार में अपनी V-Strom 800DE को लॉन्च करने वाली है। सुजुकी की इस बाइक हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके बारे में कुछ डिटेल्स सामने आयी है।

मिलेगा दमदार इंजन 

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800डीई पिछले साल नवंबर में पेश की गई थी। आपको बता दें, ये बाइक कंपनी की मौजूदा समय में भारतीय बाजार में बिकने वाली वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी से ऊपर स्थित है। वहीं, वी-स्ट्रॉम 800डीई में कंपनी ने नए 776cc पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है, जो 83 BHP की पॉवर और 78 Nm की पीक टॉर्क पैदा करता है।

ये दमदार ऑफ-रोडिंग फीचर्स

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800डीई में एक एडजस्टबल सस्पेंशन और 21 इंच के वायर स्पोक दिया गया है। यह कंपनी ने खास तौर पर ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार किया है। आपको बता दें, V-Strom 800DE एक ऑफ-रोड-ओरिएंटेड टूरिंग बाइक है, जिसमें उठे हुए हैंडलबार्स दिए गए हैं।

फीचर्स

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800डीई में फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राइडिंग मोड्स, क्विक-शिफ्टर और स्विचेबल डुअल-चैनल ABS से लैस है। आपको बता दें, ब्रेकिंग और कंफर्ट के मामले में सुजुकी की ये बाइक बहुत शानदार हो सकती है।

कब देगी बाजार में दस्तक

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 800डीई बाइक लॉन्ग ट्रिप-ऑफ रोडिंग को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए शानदार ऑप्शन होगी। भारतीय बाजार में इस बाइक लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस बाइक को फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts