Tata Nano EV: आज के समय में इलेक्ट्रिक कारों का चलन हो गया है ऐसे में बड़ी कंपनियां बड़े दमदार लुक में New Electric Cars बाजार में लॉन्च कर रही है। ऐसे में टाटा कंपनी भी इलेक्ट्रिक कार लांच करने वाली है। बहुत ही सस्ती और बेहतरीन फीचर्स के साथ यह भारतीय बाजार में जल्द ही आने वाली है। कंपनी ने इस कार का नाम Tata Nano EV रखा है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके अच्छी और बजट में आने वाली कार है।
5 सालों में 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में लांच करने वाली है TATA
टाटा कंपनी इससे पहले भी NEXON और TIGOR EV इलेक्ट्रिक कार बाजार में ला चुकी है और अब जल्द ही NANO EV भी लांच करने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टाटा कंपनी आने वाले 5 सालों में 10 इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में लांच करने वाली है। नैनो ईवी कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2.69 लाख रुपये है। ये कीमत एक मिडिल क्लास फैमली के बजट में है। अगर आपका सपना इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है तो बहुत जल्द ये पूरा होने वाला है।
#RatanTata arriving #TajHotel in his Tata Nano EV pic.twitter.com/IkXSBiRX4t
— THE HINDUSTAN GAZETTE (@THGEnglish) May 18, 2022
नैनो ईवी कार को ‘Eva Electra Company’ बना रही है
जब रतन टाटा (Ratan Tata) ने इस कार को लोगों के सामने पेश किया तो लोग बहुत खुश हुए। Ratan Tata इस कार को ताज़ होटल लेकर गए थे। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कार की फोटो अपलोड की। इस कार को सोशल मीडिया पर भी खूब पसन्द किया जा रहा है। नैनो ईवी कार को Eva Electra Company बना रही है जो बैंगलोर में स्थित है। यह कंपनी मोबिलिटी सर्विस सैनिकपॉड सीट और गो ऑल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सर्विस मदरपॉड इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित है।
कम कीमत और जबरदस्त फीचर्स के साथ ये कार भारतीय बाजार में अच्छा बिजनेस करने वाली है।
Also Read:Avon E Lite: मात्र ₹28000 में खरीदें शानदार Electric Scooter, दमदार लुक और जबरदस्त माइलेज