- विज्ञापन -
Home Auto TATA ने इंडियन आर्मी को दिए अत्याधुनिक स्वदेशी बख्तरबंद वाहन, दुश्मनों के...

TATA ने इंडियन आर्मी को दिए अत्याधुनिक स्वदेशी बख्तरबंद वाहन, दुश्मनों के छूटेंगे पसीने !

- विज्ञापन -

नई दिल्ली। भारत की जानी मानी कंपनी Tata Advanced Systems Limited ने भारतीय सेना को ऐसे व्हीकल्स डिलीवर किये हैं जो भविष्य में होने वाली लड़ाई में एक फाइटर की तरह काम करेंगे। ये स्वदेश निर्मित क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल्स मीडियम (Quick Reaction Fighting Vehicle Medium) है। Tata Advanced Systems Limited ने ट्वीट में लिखा, ‘TASL ने सफलतापूर्वक भारतीय सेना को QRFV डिलीवर किया। इसमें आगे कहा गया है कि इस वाहन के शामिल होने से भविष्य के संघर्षों में भारतीय सेना की परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी। TASL ने यें व्हीकल्स देकर भारतीय सेना को आने वाले समय में और मजबूत बनाने का काम किया है।

TASL successfully delivers the QRFV (Quick Reaction Fighting Vehicle- Medium) to the Indian Army pic.twitter.com/vfEvRZYwAH

— TATA Advanced Systems (TATA Aerospace & Defence) (@tataadvanced) July 25, 2022

रक्षा उपकरणों के निर्माण में कई सुधार लाए गए हैं: रक्षा राज्यमंत्री

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा, “केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में कई नीतिगत पहल की हैं। इसके तहत देश में स्वदेशी डिजाइन, विकास और रक्षा उपकरणों के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए कई सुधार लाए गए हैं, जिससे स्वदेशी रक्षा उपकरणों के उत्पादन का विस्तार किया जा सके।” राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में राज्यमंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्षों में 2018-19 से 2021-22 तक, स्वदेशी रक्षा उपकरणों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र द्वारा की गई पहलों के परिणामस्वरूप विदेशों से रक्षा क्षेत्र के लिए खरीद पर होने वाले खर्च को कुल खर्च के 46 प्रतिशत से घटाकर 36 प्रतिशत कर दिया गया है। ये उपकरण विदेशों से कम कीमत में अपने ही देश में उपलब्ध हो रहे है। 

TASL successfully delivers the QRFV (Quick Reaction Fighting Vehicle- Medium) to the Indian Army pic.twitter.com/ejqipnL67t

— TATA Advanced Systems (TATA Aerospace & Defence) (@tataadvanced) July 25, 2022

Quick Reaction Fighter  Vehicles अप्रैल में सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने QRFV के पहले सेट को शामिल कर लिया था। एक रक्षा विज्ञप्ति के अनुसार, सेना प्रमुख ने QRFV, इन्फैंट्री प्रोटेक्टेड मोबिलिटी व्हीकल (IPMV), TASL की ओर से विकसित अल्ट्रा लॉन्ग रेंज ऑब्जर्वेशन सिस्टम और भारत फोर्ज की ओर से विकसित मोनोकॉक हल मल्टी-रोल माइन-प्रोटेक्टेड आर्मर्ड व्हीकल को सेना में शामिल किया।

Also Read:418Km रेंज वाली Volvo XC40 Recharge हुई लाॅन्च, आसमान छूती कीमत मगर फीचर्स है शानदार

- विज्ञापन -
Exit mobile version