- विज्ञापन -
Home Auto Tata ने किया कमाल! 26 kmpl की माइलेज देने वाली लॉन्च कर...

Tata ने किया कमाल! 26 kmpl की माइलेज देने वाली लॉन्च कर दी यह नई कार, कीमत जानकर हो जाएंगे खुश

Tata Altroz में कंपनी 26 kmpl माइलेज की हाई माइलेज देता है। यह कार शुरुआती कीमत 6.65 लाख रुपए एक्स शोरूम में मिलती है।

Tata Altroz
Tata Altroz

Tata Altroz: टाटा मोटर्स के नाम से गाड़ियां बिकती हैं, कंपनी की एक ऐसी कार है, जिसे फ्रंट से स्पोर्ट्स लुक दिया गया है। यह कम कीमत में किसी रेसर कार का मजा दती है। अब तो कमाल की हो गया कंपनी ने इसमें सीएनही ऑफर की है, वह भी एक नहीं दो-दो सीएनजी सिलेंडर के साथ। हम बात कर रहे हैं Tata Altroz की। अब 2024 में इसका नया अपडेटेड मॉडल मिल रहा है। यह न्यू जनरेशन कार है, जिसमें सभी एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

कार में टार्बें चार्ज इंजन

- विज्ञापन -

Tata Altroz में कंपनी 26 kmpl माइलेज की हाई माइलेज देता है। यह कार शुरुआती कीमत 6.65 लाख रुपए एक्स शोरूम में मिलती है। कंपनी इसमें तीन इंजन ऑप्शन देती है। कार में 1.2 लीटर का इंजन है ओर इसमें टर्बो चार्ज्ड इंजन का भी ऑप्शन मिलता है। यह कार सड़क पर हवा से बातें करती है और इसमें 86 PS की हाई पावर है। कार में 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है जो इसे हाई स्पीड कार बनाता है।

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

एलईडी लाइट और रियर पार्किंग सेंसर

कार में एलईडी हेडलाइट मिलते हैं। यह कार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रज कंट्रोल और अलॉय व्हील के साथ आती है। कर में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है।यह सिस्टम सड़क पर लाइन में न चलने, कार के आसपास कोई व्यक्ति या कार के इतने करीब आने की उससे सड़क हादसा होने का खतरा हो तो अलर्ट जारी करता है। कार में छह एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में तहलका मचाने आ गई Hyundai की यह नई कार, 631 km है रेंज

ये भी पढ़ें: महज 11 लाख में लॉन्च की Hyundai ने अपनी यह नई SUV, ऐसा कोई फीचर नहीं जो इसमें दिया नहीं

- विज्ञापन -
Exit mobile version