- विज्ञापन -
Home Auto Tata Altroz CNG: टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में मिलेंगे 4 कलर ऑप्शन और...

Tata Altroz CNG: टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में मिलेंगे 4 कलर ऑप्शन और ट्विन सिलिंडर तकनीक, जानें कब होगी लॉन्च

Tata Altroz iCNG: टाटा मोटर्स अपने पोर्टफोलियो म सीएनजी कारों को जोड़ते हुए कई सीएनजी कारों पर कम कर रही है। इनमें टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Altroz iCNG) भी शामिल है। टाटा अलट्रोज सीएनजी को पेश करने की साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी की ये सीएनजी कार iCNG टेक्नोलॉजी के साथ आएगी और कंपनी की ये तीसरी कार होगी, जो फैक्टरी फिटेड सीएनजी होगी। इसके बाद कंपनी अपनी टाटा पंच को सीएनजी वर्जन में लॉन्च करेगी। टाटा मोटर्स ने दोनों कारों के सीएनजी वर्जन ऑटो एक्सपो में पेश किया था।

कब होगी लॉन्च

- विज्ञापन -

टाटा मोटर्स अल्ट्रोज सीएनजी को इस महीने यानी मई महीने के अंत में ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर सकती है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग डेट और कीमत के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। टाटा मोटर्स ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और 21 हजार रुपये की टोकन राशि देकर आप इस कार को बुक करा सकते हैं।

ट्विन सिलिंडर तकनीक

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में नई ट्विन सिलेंडर तकनीक दी गयी है और कंपनी ने इस तकनीक को डेवलप किया है, जिसमें 30 लीटर के दो सिलेंडर होंगे। हालांकि इसमें ट्विन सिलेंडर तकनीक से इस कार में बूट स्पेस प्रभावित नहीं हुआ है। इस सीएनजी कार्र में 200 लीटर से ज्यादा का बूट स्पेस मिलेगा।

इंजन और पावर

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में कंपनी की ओर से 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल-ओनली मोड में 84 bhp की पावर और 113 Nm का टार्क जनरेट करेगा और सीएनजी मोड़ में 75.94 bhp की शक्ति और 97 Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा। इसके साथ ही इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलेगा।

माइलेज और फीचर्स

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी की माइलेज के बात करें तो अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये प्रीमियम हैचबैक क्लीनर मोड में स्विच करने पर लगभग 27 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज ऑफर करेगी। वहीं, इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो सनरूफ फीचर के साथ आने वाली ये भारत में पहली सीएनजी हैचबैक होगी। इसके अलावा इसमें सिंगल एडवांस्ड ECU, CNG मोड में डायरेक्ट स्टार्ट, थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन, गैस लीक डिटेक्शन फीचर और माइक्रो स्विच जैसे मिलेंगे। टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में आपको 4 कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे और एवेन्यू व्हाइट शामिल हैं।

 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version