spot_img
Thursday, March 28, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tata Altroz iCNG: टाटा ने किया कमाल, सस्ती कीमत पर लॉन्च की टाटा अलट्रोज सीएनजी, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा सनरूफ फीचर

Tata Altroz iCNG: भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स ने हाल ही में टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी (Tata Altroz iCNG) को 7.55 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। यह कीमत इसके बेस मॉडल की है और टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी देश की पहली सीएनजी हैचबैक कार है, जिसमे सनरूफ फीचर्स भी दिया गया है। वहीं, इसमें डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिसमें सीएनजी टैंक को दो हिस्सों में बांटा गया है। कंपनी ने इस सीएनजी कार को 6 वेरिएंट में पेश किया है।

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी के वेरिएंट और कीमत

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी को कंपनी ने 6 वेरिएंट में पेश किया है। इसके XE वेरिएंट की कीमत 7.55 लाख रुपये, XM+ वेरिएंट की कीमत 8.40 लाख रुपये, XM+ (S) वेरिएंट की कीमत 8.85 लाख रुपये, XZ वेरिएंट की कीमत 9.53 लाख रुपये, XZ+ (S) की कीमत 10.03 लाख रुपये, और XZ+ O (S) वेरिएंट की कीमत 10.55 लाख रुपये है।

डिजाइन

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी के डिजाइन की बात करें तो इसके पेट्रोल वर्जन और सीएनजी में थोड़ा ही अंतर देखने को मिलता है। कंपनी ने इसके सीएनजी वर्जन के टेलगेट पर ‘iCNG’ बैज दिया गया है। इसमें कंपनी ने दो 30-लीटर CNG टैंक को बूट फ्लोर के नीचे दिया गया है। अल्ट्रोज़ सीएनजी में 210 लीटर का बूट है, जो स्टैंडर्ड अल्ट्रोज़ के 345 लीटर बूट से 135 लीटर कम है।

फीचर्स 

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है, इसमें भी Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी, 7.0-इंच टचस्क्रीन, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। हालांकि सीएनजी में सबसे बड़ा अंतर  XM+ (S), XZ+ (S) और XZ+ O (S) ट्रिम्स में किया गया है, जिसमें वॉयस-एक्टिवेटेड, सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी का इंजन

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और 88hp और 115Nm का टार्क पैदा करता है। वहीं, सीएनजी मोड़ में यह इंजन 77hp और 103Nm का टार्क पैदा करता है। बाजार में इस सीएनजी कार का मुकाबला मारुति बलेनो और टोयोटा गलेंजा सीएनजी के साथ होगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts