- विज्ञापन -
Home Auto आ गई Tata की नई कार, स्पोर्टी लुक और धाकड़ स्पीड, जानें...

आ गई Tata की नई कार, स्पोर्टी लुक और धाकड़ स्पीड, जानें कीमत और फीचर्स

Tata Altroz Racer में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन में आएगी। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और हैवी सस्पेंशन दिया जाएगा।

Tata Altroz Racer
Tata Altroz Racer

Tata Altroz Racer: टाटा मोटर्स अपनी कार में स्टाइलिश लुक और धाकड़ इंजन पावर देता है। इसी कड़ी में कंपनी की नई कार Tata Altroz Racer लॉन्च होने वाली है। इसमें ओरेंज ट्रेंडी कलर ऑप्शन मिलेगा। कार में डुअल टोन और स्पोर्टी लुक दिया गया है। यह धांसू कार जून 2024 में लॉन्च होगी। इसमें रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा

- विज्ञापन -

Altroz Racer में हाई पावर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसमें में हाई पावर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। कार में सड़क पर तेज स्पीड देने के लिए 120 बीएचपी की पावर और 170 एनएम की पीक टॉर्क दी गई है। इसमें सड़क पर तेज स्पीड देने के लिए 120 बीएचपी की पावर और 170 एनएम की पीक टॉर्क मिलेगी।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा

Tata Altroz Racer में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन में आएगी। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और हैवी सस्पेंशन दिया जाएगा। इसमें लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग और कलर डैशबोर्ड दिया गया है। कार में  10.25-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह कार    360-डिग्री कैमरा के साथ ऑफर की जा रही है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले, वॉयस-असिस्टेड सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

- विज्ञापन -
Exit mobile version